रायगढ़। छत्तीसगढ के रायगढ़ शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां प्रेमिका की शादी किसी अन्य युवक से तय होने के बाद मानसिक रूप से टूटे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व युवक द्वारा बनाया गया एक भावुक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने अपने दर्द और मानसिक पीड़ा को व्यक्त किया है। शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, नया गंज इलाके में रहने वाला 30 वर्षीय अभिषेक देवांगन पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। बताया जा रहा है कि उसका कोतरा रोड क्षेत्र की एक युवती से लगभग ढाई वर्ष से प्रेम संबंध था।
दोनों के बीच नियमित रूप से मुलाकात होती थी और अभिषेक सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा था। कुछ दिनों पूर्व हालांकि युवती द्वारा संबंध समाप्त करने और तीन दिन पहले उसकी शादी हो जाने के बाद अभिषेक गहरे अवसाद में चला गया। इसी मानसिक स्थिति के चलते गुरुवार रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले अभिषेक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने सच्चे प्रेम और टूटे मन की बात कही। वीडियो में उसके शब्दों से यह स्पष्ट होता है कि वह अंदरूनी रूप से अत्यंत परेशान और भावनात्मक रूप से टूट चुका था। घटना की जानकारी सबसे पहले अभिषेक के एक मित्र को हुई, जिसने तत्काल परिजनों को सूचित किया।
परिजन जब कमरे में पहुंचे तो अभिषेक फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।





