छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर गए 3000 जूनियर डॉक्टर, कैंडल मार्च भी निकाला

0
116

छत्तीसगढ़ में लगभग तीन हजार जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर नुक्कड़ नाटक किया और ‘कैंडल मार्च’ निकाला। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम चौधरी ने बताया कि जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों में इंटर्नशिप और स्नातकोत्तर स्टाइपेंड में बढ़ोतरी, तथा एमबीबीएस उपरांत और स्नातकोत्तर उपरांत बांड वेतन में बढ़ोतरी शामिल है।

चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के तीन हजार जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज हड़ताल के दूसरे दिन पूरे छत्तीसगढ़ में अपने-अपने शासकीय मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च किया तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लगभग 650 डॉक्टरों ने नुक्कड़ नाटक कर यह बताने का प्रयास किया कि डॉक्टर भी एक इंसान ही है उसको इतना ज्यादा काम करने के बाद भी इतना कम स्टाइपेंड दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में जूनियर डॉक्टर्स को सम्मानजनक वजीफा दिया जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ ही एक मात्र राज्य है जहां वजीफा कम दिया जाता है। चौधरी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार के समक्ष मांगें रखी जा रही हैं लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है। चौधरी ने बताया कि आज जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ‘नो तंबाकू’ मुहिम चलाई तथा संदेश देने का प्रयास किया कि जनता को धूम्रपान करने से नुकसान होता है और वह धूम्रपान से दूर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here