छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 जुलाई को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूर्वान्ह 10.45 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से राजीव भवन में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद 1.10 बजे से रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित डिजिटल बैठक छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल वहां से दोपहर 2.20 बजे मुख्यमंत्री निवास वापस आएंगे।