सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, जल्द ही 10,000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी छत्तीसगढ़ सरकार

120
425

छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि वह राज्य में 10,000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करेगी। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य विधानसभा में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले अनुपूरक बजट के मांग प्रस्तावों पर हुई बहस का जवाब देते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, 10,000 नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 1998 से अब तक राज्य सरकार 14,000 शिक्षकों की भर्ती की है…। बघेल ने कहा कि पशुओं के इलाज के लिए जल्द ही 163 सचल (मोबाइल) पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू की जाएंगी, जिसके लिए अनुपूरक बजट में 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों के संचालकों को सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत डीलर मार्जिन राशि देने के लिए 266 करोड़ रुपये, कोरबा, कांकेर और महासमुंद में मेडिकल कॉलेजों और बिलासपुर में एक कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य और चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 250 करोड़ रुपये तथा आदिवासी क्षेत्रों में ‘देवगुडी’ और ‘घोटुल’ की स्थापना के लिए 25.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

देवगुडी आदिवासियों के पूजा स्थल हैं, जबकि घोटुल एक परंपरा है जिसके अनुसार युवा लड़के और लड़कियां घोटुल नामक स्थान पर कोई भी त्योहार मनाने आते हैं और वे वहां अपना जीवन साथी चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं। उन्होंने कहा, ”केंद्र द्वारा राज्य को मिलने वाले वित्तीय संसाधनों को कम करने के बावजूद, वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य की राजस्व प्राप्ति 79,688 करोड़ रुपये थी, जिसमें राज्य से 41,000 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति शामिल है, जबकि केंद्र से यह 38,688 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान, राज्य सरकार ने 2021-22 की पहली तिमाही में जन कल्याण कार्यों और पूंजीगत व्यय के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का बाजार ऋण लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऋण राशि में से 3000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। चर्चा के बाद विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 2904.42 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया। पहले अनुपूरक बजट के पारित होने के साथ, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल राज्य बजट का आकार बढ़कर 1,15,507 करोड़ रुपये हो गया है।

120 COMMENTS

  1. ¡Saludos, entusiastas del riesgo !
    Mejores casinos online extranjeros con bonos altos – п»їhttps://casinosextranjerosenespana.es/ п»їcasinos online extranjeros
    ¡Que vivas increíbles recompensas sorprendentes !

  2. Эта разъяснительная статья содержит простые и доступные разъяснения по актуальным вопросам. Мы стремимся сделать информацию понятной для широкой аудитории, чтобы каждый смог разобраться в предмете и извлечь из него максимум пользы.
    Исследовать вопрос подробнее – https://nakroklinikatest.ru/

  3. ¡Hola, entusiastas de la fortuna !
    casinosextranjerosdeespana.es – solo entretenimiento – п»їhttps://casinosextranjerosdeespana.es/ casinosextranjerosdeespana.es
    ¡Que vivas increíbles jugadas espectaculares !

  4. ?Hola, participantes de juegos emocionantes !
    casino online fuera de EspaГ±a legal y fiable – п»їhttps://casinosonlinefueradeespanol.xyz/ casinosonlinefueradeespanol
    ?Que disfrutes de asombrosas oportunidades inigualables !

  5. ¡Hola, seguidores del entretenimiento !
    Casinos online sin licencia con tragaperras populares – п»їhttps://casinosinlicenciaespana.xyz/ casinos no regulados
    ¡Que vivas increíbles giros exitosos !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here