छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से ऑटो-रिक्शा सवार सात स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोरर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार निजी स्कूल में पढ़ने वाले आठ स्कूली बच्चे ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि जब स्कूली बच्चे रास्ते में थे तभी उनकी ऑटो रिक्शा एक ट्रक की चपेट में आ गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे और ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान दो अन्य घायल छात्रों की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वहीं एक अन्य छात्र और ऑटो रिक्शा चालक का इलाज किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके छात्रों की मृत्यु होने पर दुख जताया है। बघेल ने घायलों की मदद के लिए प्रशासन को दिशानिर्देश दिया है।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?