छत्तीसगढ़ में हादसा : कोरबा में गाय से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

0
119

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि पहला हादसा दर्री पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक नवनिर्मित पुल पर शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि हुआ। उन्होंने बताया कि पुल पर तेज गति से आ रही एक कार एक गाय से टकराने और एक भारी वाहन से भिड़ंत के बाद पलट गयी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान यश गोयल (28), रुपेश गोयल (28) और दीपक सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि ये सभी कोरबा शहर से दर्री जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरे व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में गाय की भी मौत हो गयी। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह पाली-बिलासपुर रोड पर भारी वाहनों के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों दुर्घटनाओं के संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here