भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे: दीपक बैज

0
102

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। बैज ने कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,…हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे…टीएस बाबा (उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव), मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू… और… अन्य के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार की समान भूमिका है और दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। बैज ने कहा, हमारा मिशन 2023 है और हमारा लक्ष्य 75 से अधिक सीट के साथ सरकार बनाना है।

उन्होंने राज्य में कथित घोटालों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों की आलोचना करते हुए कहा, ”जब वे छत्तीसगढ़ में कुछ भी करने में विफल रहे तो उन्होंने पिंजरे में बंद तोजे भेज दिए जो हमारी सरकार को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भूपेश बघेल डरने वालों में से नहीं हैं। बैज ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार फिर हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे। इससे पहले रायपुर के स्वामी विवेकानन्द विमानतल से राजीव भवन तक उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य नेताओं की मौजूदगी में बैज ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों में हुए तेज राजनीतिक घटनाक्रम में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को हटाकर बस्तर क्षेत्र के सांसद बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं बृहस्पतिवार को वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से त्यागपत्र दिया और शुक्रवार को मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here