छत्तीसगढ़ में ट्रक ने शव ले जा रही एंबुलेंस को मारी टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

0
92

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ट्रक ने शव ले जा रही एक एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव-जगदलपुर मार्ग पर बड़गांव गांव के पास घटना उस वक्त हुई, जब एक ही परिवार के तीन लोग एंबुलेंस से एक शिशु के शव को लेकर घर जा रहे थे। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और मां बस्तर जिले के डिमरापाल स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से दंपति के एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे क्योंकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एंबुलेंस चालक को गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक (30) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के सोदमा गांव निवासी रामेश्वर नाग (35), उनकी पत्नी अनीता (30) और मां सोनबती (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो घटना के बाद मौके से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here