छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने शनिवार को 35 वर्षीय महिला और उसके नाबालिग बेटे का शव बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरी कस्बे के वार्ड नंबर-15 में पुलिस ने लता साहू और उसके बेटे हिमांशु साहू (10) का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि लता का शव कुएं से तथा हिमांशु का शव घर के कमरे से बरामद किया गया। पुलिस को संदेह है कि लता ने अपने बेटे हिमांशु की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लता के पति निरंजन साहू वाहन चालक हैं तथा अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए वह महासमुंद जिले में थे। निरंजन और लता की एक बेटी भी है जो अपने नाना-नानी के घर सिहावा गांव में रहती है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने से पहले अपने बेटे की हत्या कर दी। हालांकि, जांच के बाद ही घटना के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।