सभी सरकारी और व्यवसायिक इमारतों में अग्निशामक यंत्र सुनिश्चित करें अधिकारी, सीएम साय ने दिए जांच के निर्देश

2
81

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी सरकारी कार्यालयों और व्यवसायिक इमारतों में अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साय ने अधिकारियों को सभी सरकारी कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, ‘गेमिंग जोन’, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि का मुआयना कर वहां अग्निशामक यंत्रों की सुविधाएं सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। साय ने कहा है कि भीषण गर्मी के इस दौर में देश में लगातार अग्नि संबंधी दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी संस्था संचालकों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशामक यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें ताकि आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here