छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक, हमले में ग्रामीण की मौत

0
49

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के छाल क्षेत्र में आज सुबह जंगली हाथी के हमले में राजूदास महंत (45) की मौत हो गई। धरमजयगढ़ वन मंडल के वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि आज सुबह पांच बजे छाल रेंज के अंतर्गत कुडे़केला गांव के करीब लडेरा के जंगल में महंत महुआ बीज एकत्र करने गया था, जब वह जंगल में था तब एक नर हाथी ने उसपर हमला कर दिया इस हमले में महंत की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जोगावत ने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तत्कालिक सहायता राशि दी गई है। विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है।