छत्तीसगढ़ में दो घोड़ों को भूखा रखकर मारने के लिए मालिक पर मुकदमा दर्ज

0
51

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने एक घोड़ा मालिक के खिलाफ दो घोड़ों को भूखा रखने और चिकित्सा देखभाल का अभाव के कारण मौत का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान टिकरापारा थाने के अंतर्गत संतोषी नगर इलाके के निवासी अय्यान परवेज (29) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परवेज के खिलाफ मंगलवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के मुताबिक, परवेज पर ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया की ‘वेगन प्रोजेक्ट्स’ की प्रबंधक डॉ. किरण आहूजा की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में बताया गया कि यह घटना एक अगस्त को तब सामने आई जब स्थानीय कार्यकर्ता वंचना लाबन और समीर वेंसयानी को शहर में गंभीर रूप से घायल दो घोड़ों की तस्वीरें मिलीं। स्थानीय कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद घोड़ों को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल के लिए सरकारी पशु चिकित्सालय में ले जाया गया। लंबे समय से उपेक्षा के कारण अगले दिन दोनों घोड़ों की मौत हो गई।