छत्तीसगढ़ में कुंए में उतरे युवक की जहरीली गैस से मौत

0
51

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के हर्रा टिकरा गांव में कुएं से पंप निकालने उतरे युवक की जहरीली गैस रिसाव के कारण मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डीडीआरएफ की टीम को सूचना दी। जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकला गया। मृतक की पहचान रामलाल उर्फ बाने (30) के रूप में हुई और शव को कुएं से निकाला गया।