छत्तीसगढ़ में हादसा: 50 फीट नीचे पलटकर गिरी कार, तीन महिलाओं समेत चार की मौत

0
146

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शुक्रवार तड़के एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कबीरधाम के पोलमी घाटी इलाके में एक कार के पलटकर 50 फीट नीचे गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, बेमेतरा जिले के रहने वाले फागू यादव का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गया हुआ था। उन्होंने बताया कि वापसी के दौरान जब परिवार पोलमी घाटी के करीब पहुंचा, तब उसकी कार पलटकर लगभग 50 फीट नीचे गिर गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here