छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे स्कूल जा रहे भाई-बहन की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए इस हादसे में साइकिल सवार भावना केवट (15) और उसके भाई आयुष केवट (12) की मौत हो गई। सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सिरगिट्टी क्षेत्र की नयापारा निवासी भावना आयुष के साथ साइकिल में सवार होकर करीब के सरकारी स्कूल रवाना हुई थी।
वांगन ने बताया कि जब भाई-बहन चौक के करीब पहुंचे, तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में भाई-बहन की मौत के बाद स्कूली छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने सिरगिट्टी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन और पुलिस ने आक्रोशित नागरिकों को शांत कराया जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।