छत्तीसगढ़ में हादसा: तालाब में डूबने से दादा और पोती की मौत

0
16

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सुभाषनगर में तालाब में डूबने से दादा और पोती की मौत हो गई। गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभाषनगर घोष पारा निवासी विष्णु घोष (65) अपनी पोती पायल घोष (11) के साथ नहाने के लिए समीप के तालाब में गया हुआ था। नहाने के दौरान पायल घोष का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी। उसे डूबता देख विष्णु घोष ने शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की।

दोनों को पानी में डूबता देखकर रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को शवगृह में रखवाया है जहां पोस्टमॉर्टम करने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।