छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक प्राइवेट यात्री बस में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोकड़ा चौकी इलाके में बस में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि एक यात्री बस लगभग एक दर्जन यात्रियों को लेकर रायगढ़ से चोंगरीबहार गांव की ओर रवाना हुई थी।
बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे जब वह दोकड़ा चौकी क्षेत्र में पहुंची तब बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गई। इस घटना में बस में आग लग गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब ग्रामीणों को शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगने की जानकारी मिली तब वह घटनास्थल पहुंचे औैर उन्होंने करीब के ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति बंद की। उन्होंने बताया कि बाद में यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक एक यात्री की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।