छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक पिकअप वैन के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमान सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना अंतागढ़ पुलिस चौकी के तहत आने वाले पोडेगांव और लमकन्हार गांवों के बीच शाम को हुई, जब करीब 40 लोगों को लेकर वैन बरडेभाटा जा रही थी। उन्होंने कहा, एक समारोह के बाद बरडेभाटा लौट रही वैन एक मंदिर के समीप पलट गई। हादसे में वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 36 घायलों में से 10 की हालत गंभीर है और उन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुख जताया है और स्थानीय प्राधिकारियों को घायलों को हरसंभव सहायता मुहैया करने को कहा है।