छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों का एक्शन, चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0
30

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार नक्सलियों सुरजन्ना उर्फ सीताय कोर्राम (28), नरेश उर्फ लक्कु पुनेम (26), सागर उर्फ गंगा दिड़दो (25) और अंजू उर्फ सरिता शोरी (26) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली सुरजन्ना और नरेश पर पांच-पांच लाख रुपए तथा सागर और अंजू पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने राज्य शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों की खोखली विचारधारा, शोषण और हिंसा से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि सुरजन्ना के खिलाफ वर्ष 2010 में नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर हमले की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में 27 जवान शहीद हुए थे। अधिकारियों ने अन्य नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुरंग में विस्फोट और आम नागरिकों की हत्या की घटना में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उनकी मदद की जाएगी।