छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई: व्यापारी से 50 लाख रुपये लूटने के मामले में 10 लोगों को किया गिरफ्तार

0
307

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अनाज व्यापारी से 50 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो नाबालिग हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने कहा कि माना पुलिस की अपराध-रोधी और साइबर इकाई के संयुक्त दल ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी फरार हैं।

कुछ नकाबपोश लोगों ने 16 मई को माना में कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल पर हमला किया था और उनसे 50 लाख रुपये नकद लूट लिये थे। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अतिरिक्त एसपी ने बताया, हमने 7,95,000 रुपये नकद, अपराध में इस्तेमाल पांच मोबाइल फोन, पांच मोटरसाइकिल के साथ पीड़ित से लूटे एटीएम कार्ड और पासबुक भी जब्त कर लिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here