श्रम दिवस सीएम बघेल की एक और घोषणा, शासकीय कर्मचारियों का पांच प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ते

0
183

श्रम दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूरों और शासकीय कर्मचारियों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं। रायपुर में श्रम दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्विट कर दी है। शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ सीएम का बड़ा फैसला, श्रमिक दिवस पर बहाल की पुरानी पेंशन, जानें कितने लोगों को होगा फायदा

सियान श्रमिकों को लेकर भी की बड़ी घोषणा

अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने सियान श्रमिकों को लेकर बड़ी घोषणा की। रविवार को रायपुर के बीटीआई मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्रम दिवस को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगो से बोरे बासी खाने का आह्वान किया था और लोगों ने उनके आह्वान का समर्थन करते हुए इसे विदेशों तक पहुंचा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग लगातार बोरे बासी के बारे में जानकारी जुटा रहे थे और आज अधिकांश लोगों ने बोरे बासी खाया भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक छत्तीसगढ़ी व्यंजन की इस तरह की प्रसिद्धि से गर्व महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here