Chhattisgarh Government Decision: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, 24 अप्रैल से 14 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

0
169

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूल 24 अप्रैल से 14 जून तक बंद रखे जाएंगे। बतादें कि स्कूलों में कुछ विषयों में एण्डलाइन असेंसमेंट 25 अप्रैल को किया जाना है, उन विषयों में जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं उनका एण्ड लाइन असेंसमेंट निर्धारित तिथि को किया जाएगा। इसके पश्चात् अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खुलेंगे। यह आदेश शासकीय एवं निजी स्कूलों में लागू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here