CM Big Decision: सीएम भूपेश का बड़ा फैसला, स्वामी आत्मानंद स्कूलों की हर कक्षा में अब 50 विद्यार्थी ले सकेंगे एडमीशन

125
505

Chhattisgarh News: रायपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का एडीमशन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में 50 विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इन स्कूलों में अब तक प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों को प्रवेश दिया जाता था। बतादें कि प्रदेश में संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं के लिए बच्चों को प्रवेश दिलाने को नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है।

बाबा अंबेडकर साहब की जयंती पर सीएम भूपेश ने की बड़ी घोषणा, मंगल भवन और ऑडिटोरियम निर्माण के लिए दिए 50-50 लाख रुपये

हर कक्षा में बढ़ेंगी 10 सीट

नागरिकों के मांग और भारी उत्साह को देखते हुए प्रत्येक कक्षा में दस सीटें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रत्येक कक्षा में 40 के स्थान पर 50 विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए निर्देश जारी कर दिए है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के रूप में अभिनव प्रयास प्रारंभ किया है। इसका उद्देश्य राज्य के गरीब से गरीब बच्चे को भी निजी स्कूलों की तरह अच्छी सुविधाएं दिलाते हुए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर उन्हें भावी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों की असमानता को दूर किया जा सके और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा सकें।

छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी घोषणा, बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मिलेगा पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज

125 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here