छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, चार किलो का बारूदी सुरंग मिला

0
117

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने चार किलोग्राम का एक बारूदी सुरंग बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले ओरछा थाना क्षेत्र के कोडोली फुलमेटा गांव के जंगल के करीब सुरक्षाबलों ने चार किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को ओरछा थाना क्षेत्र में गस्त में रवाना किया गया था। दल जब कोडोली फुलमेटा गांव के जंगल में पहुंचा तब रास्ते में बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बारूदी सुरंग को बाहर निकालकर नष्ट कर दिया है।

उन्होंने बताया कि नक्सल ​प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर रास्ते में विस्फोटक लगा देते हैं। पिछले महीने की 26 तारीख को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे काफिले में शामिल एक वाहन को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था, जिससे इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 10 जवानों की तथा एक वाहन चालक की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here