छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, कई नेता और कार्यकर्ता हिरासत में

20
177

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के कथित खराब क्रियान्वयन को लेकर प्रदर्शन किया और विधानसभा घेराव की कोशिश की। इस दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव की कोशिश की। विधानसभा घेराव की कोशिश के मद्देनजररायपुर के बाहरी इलाके में विधानसभा की ओर जाने वाली सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर तैनात भारी पुलिस दल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया था।

भाजपा के इस प्रदर्शन को देखते हुए कई जगहों पर विधानसभा जाने वाली सड़कों पर धातु की बड़ी-बड़ी चादरों और कंटेनर ट्रकों के साथ अवरोधक लगाए गए। वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। जब भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने विधानसभा के करीब अवरोधक पार किए तब उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार और हल्का लाठीचार्ज का प्रयोग किया।

बाद में प्रदर्शनकारियों को कई बसों में बिठाकर वहां से दूर ले जाया गया। हिरासत में लिए गए लोगों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि सभी को बाद में रिहा कर दिया गया। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि विरोध के दौरान पुलिस कार्रवाई में 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को चोटें आई है। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ (मेरा घर मेरा अधिकार) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन पुलिस कार्रवाई दर्शाती है कि भूपेश बघेल सरकार एक ”तानाशाह” की तरह व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, पानी की बौछार की और लाठीचार्ज किया।

अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण लगभग 20 लाख लाभार्थी योजना के तहत आवास से वंचित हैं। इससे पहले, विधानसभा मार्ग पर स्थित कचना गांव के करीब पार्टी कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए राज्य भाजपा प्रमुख अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और उसे ‘जनविरोधी’ और ‘गरीब विरोधी’ बताया। साव ने कहा, ”यह गरीबों के अधिकारों, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई है। कांग्रेस सरकार की नाकामी का नतीजा है कि राज्य में लाखों गरीब प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। साव ने इस दौरान कांग्रेस सरकार को ‘गूंगी-बहरी’ करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी आवास योजना के लाभार्थियों के साथ खड़ी है और उनके लिए लड़ाई जारी रखेगी। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

20 COMMENTS

  1. Good day! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
    If you know of any please share. Kudos! I saw similar blog here:
    Eco blankets

  2. I was more than happy to uncover this site. I need to to thank you for your time due to this wonderful read!! I definitely really liked every part of it and i also have you bookmarked to check out new information in your website.

  3. After looking over a number of the articles on your blog, I truly appreciate your technique of blogging. I bookmarked it to my bookmark site list and will be checking back in the near future. Take a look at my website as well and tell me how you feel.

  4. When I originally left a comment I seem to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now every time a comment is added I get 4 emails with the same comment. Is there a way you can remove me from that service? Thank you.

  5. May I simply say what a comfort to discover somebody that genuinely knows what they are discussing on the internet. You actually understand how to bring an issue to light and make it important. A lot more people have to look at this and understand this side of the story. I can’t believe you aren’t more popular since you surely possess the gift.

  6. Good post. I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon every day. It’s always useful to read through content from other authors and practice something from their web sites.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here