Home Blog

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद जशपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को किया गया बर्खास्त

0

छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर जिले में तैनात अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गणेश राम बर्मन को बर्खास्त कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले छह सालों में यह बर्मन की दूसरी बर्खास्तगी है। पहली बार उन्हें 2017 में बर्खास्त किया गया था और हाल ही में उनकी सेवा बहाल की गयी थी। विधि एवं विधायी विभाग के प्रधान सचिव राम कुमार तिवारी द्वारा 14 मार्च को जारी बर्खास्तगी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अनुसंशा पर यह कदम उठाया गया है। हालांकि इस आदेश में उनकी बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया गया है।

आदेश में कहा गया है कि उच्च न्यायालय द्वारा इस साल तीन मार्च को की गयी अनुशंसा पर राज्य उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य गणेश राम बर्मन, जो फिलहाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (त्वरित अदालत) के रूप में तैनात हैं, की सेवाएं तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती हैं। संपर्क किये जाने पर भी विधि विभाग के अधिकारियों ने इस कदम की वजह नहीं बतायी।

छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक आपदा, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत

0

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को कोंडागांव थानाक्षेत्र के चिलपुटी गांव में उस वक्त हुई जब दोनों इमली इकट्ठा करने के लिए गई थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राधा मरकाम (10) और मोनिका नाग (10) के रूप की गई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रही थीं, तभी मुसलाधार बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दोनों के रिश्तेदा और ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस बुलाई और उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का एक मामला दर्ज कर लिया है।

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम, 24 घंटे में कई क्षेत्रों में बारिश के आसार

0

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अनेक स्थानों पर अगले चौबीस घंटों के दौरान वर्षा होने की संभावना जताई है। बदले मौसम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रहे हैं और ओलावृष्टि भी हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज आसमान में बादल छाए रहे और प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी केर साथ बारिश हो रहे हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है। राज्य के रायपुर, बिलासपुर, राजनादगांव, कवर्धा, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले सहित अन्य जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

पिछले तीन दिनों से बदले मौसम की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और एक अन्य पूर्वोत्तर राजस्थान में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में स्थित है। क्षोभ मण्डल के निचले स्तर में तमिलनाडु से उत्तर कोंकण तक एक ट्रफ लाइन मौजूद है। इसके प्रभाव से आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोम के प्रभाव से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन राजस्थान के ऊपर में बना हुआ है, इन दोनों के कंबाइंड के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, साथ ही एक द्रोणिका है जो कर्नाटक से लेकर झारखंड तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए गया है, जिसके कारण से पूरे प्रदेश भर में कुछ स्थानों में हल्की से बारिश निर्मित हुई है। आने वाले 24 घंटे में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों में बारिश के साथ आंधी चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। कांकेर के चारामा में ओलावृष्टि दर्ज हुई है।

भक्त माता कर्मा जयंती आज, सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ के लोगों को दी शुभकामनाएं

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम बघेल ने भक्त माता कर्मा जयंती पर जारी अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ में भक्त माता कर्मा जयंती का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर साहू समाज द्वारा विशेष रूप से अन्य समाजों के साथ शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली जाती है और धार्मिक-सामाजिक आयोजन होते हैं। उन्होंने कहा कि भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने भक्त माता कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होने प्रार्थना की है कि माता कर्मा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

छत्तीसगढ़ में मीडिया कर्मियों को मिलेगी सुरक्षा, विधानसभा में विधेयक पेश कर सकती है बघेल सरकार

0

छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक सहित कई विधेयकों का अनुमोदन कर दिया।इन सभी के चालू बजट सत्र में ही सदन में पेश किए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में मंत्रि-परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता-1959 में (संशोधन) विधेयक 2023, छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक-2023, छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2023 तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

बैठक में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ रुपये की विश्व बैंक परियोजना- चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया तथा ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया।
मंत्रि-परिषद ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरमिंघम में सल्विर मेडल प्राप्त कु. आकर्षी कश्यप, दुर्ग को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने तथा पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का नवीन पद अस्थाई रूप से एक वर्ष की अवधि के लिये निर्मित किए जाने का निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवारों की मारी टक्कर, दो की मौत

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया सवार दो युवकों चंद्रशेखर गंधर्व (23) और पंचराम गंधर्व (25) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कोटा थाना क्षेत्र के सराईपाली गांव निवासी चंद्रशेखर शुक्रवार सुबह अपने भाई को पेंड्रा थाना क्षेत्र में छोड़कर अपने रिश्तेदार पंचराम के साथ लौट रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे वह दारसागर चौक के करीब उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया​ कि घटना की जानकारी पाकी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल में रखवाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना के बाद से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये की इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पांच लाख रुपये की इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि आमदई एलजीएस की कमांडर महिला नक्सली संतो उर्फ रामे ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली पर पांच लाख रुपए का इनाम है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली ने पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि नक्सली रामे नारायणपुर और कोंडागांव जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रही है। शर्मा ने बताया कि नक्सली को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, कई नेता और कार्यकर्ता हिरासत में

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के कथित खराब क्रियान्वयन को लेकर प्रदर्शन किया और विधानसभा घेराव की कोशिश की। इस दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव की कोशिश की। विधानसभा घेराव की कोशिश के मद्देनजररायपुर के बाहरी इलाके में विधानसभा की ओर जाने वाली सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर तैनात भारी पुलिस दल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया था।

भाजपा के इस प्रदर्शन को देखते हुए कई जगहों पर विधानसभा जाने वाली सड़कों पर धातु की बड़ी-बड़ी चादरों और कंटेनर ट्रकों के साथ अवरोधक लगाए गए। वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। जब भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने विधानसभा के करीब अवरोधक पार किए तब उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार और हल्का लाठीचार्ज का प्रयोग किया।

बाद में प्रदर्शनकारियों को कई बसों में बिठाकर वहां से दूर ले जाया गया। हिरासत में लिए गए लोगों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि सभी को बाद में रिहा कर दिया गया। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि विरोध के दौरान पुलिस कार्रवाई में 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को चोटें आई है। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ (मेरा घर मेरा अधिकार) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन पुलिस कार्रवाई दर्शाती है कि भूपेश बघेल सरकार एक ”तानाशाह” की तरह व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, पानी की बौछार की और लाठीचार्ज किया।

अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण लगभग 20 लाख लाभार्थी योजना के तहत आवास से वंचित हैं। इससे पहले, विधानसभा मार्ग पर स्थित कचना गांव के करीब पार्टी कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए राज्य भाजपा प्रमुख अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और उसे ‘जनविरोधी’ और ‘गरीब विरोधी’ बताया। साव ने कहा, ”यह गरीबों के अधिकारों, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई है। कांग्रेस सरकार की नाकामी का नतीजा है कि राज्य में लाखों गरीब प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। साव ने इस दौरान कांग्रेस सरकार को ‘गूंगी-बहरी’ करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी आवास योजना के लाभार्थियों के साथ खड़ी है और उनके लिए लड़ाई जारी रखेगी। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

सीएम भूपेश ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किया सात करोड़ का भुगतान

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 07 करोड़ चार लाख रुपये की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया। सीएम बघेल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आनलाइन भुगतान करते हुए कहा कि हर महीने की 5 से 15 तारीख किसानों के लिए खास होती है, क्योंकि इस दिन उन्हें गोधन न्याय योजना की राशि प्रदान की जाती है। खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में गौठान स्वावलंबी हो रहे हैं। स्वावलंबी गौठानों को प्रोत्साहित करने के लिए गौठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष और सदस्य को मानदेय प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब गोबर से अन्य उत्पादों के बनाने के अलावा बिजली बनाने का काम शुरू हो गया है। बस्तर के डोमरपाल में गोबर से बिजली बनाने के संयंत्र को ग्रिड से सक्रिंनोइज किया जा चुका है। इससे बनने वाली बिजली की दर 9 रूपए प्रति यूनिट तय कर दी गई है। ज्ञातव्य हैं कि राज्य में 20 जुलाई 20 से गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए किलो में गोबर की खरीद की जा रही है। राज्य में गत 28 फरवरी 23 तक गौठानों में 107.75 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। गोबर वक्रिेताओं से क्रय किए गए गोबर के एवज में 215 करोड़ 50 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 185 करोड़ 77 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

Chhattisgarh Breaking: ईंट भट्ठे में सो रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक की हालत खराब

0

Chhattisgarh Hadsa: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़ा हादसा हो गया। एक ईंट भट्ठे में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत खराब बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया ​जिले के गढफूलझर गांव में ईंट भट्ठे के ऊपर सो रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार रात छह मजदूर मिट्टी की ईंटों को पकाने के लिए चबूतरे की तरह बनाए गए ढांचे के ऊपर सो गए थे। ढांचे में आग लगी हुई थी।

अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार सुबह जब अन्य मजदूरों ने उन्हें उठाया, तब वे नहीं जागे। बाद में मजदूरों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी। अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और पांचों मृत मजदूरों के शवों तथा बीमार मजदूर को अस्पताल भेजा। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को आशंका है कि मजदूरों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।