Home Blog Page 10

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि दुनिया को संदेश जाए: शाह

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी जिससे दुनिया को यह संदेश जाएगा कि किसी को भी फिर कभी इस तरह के हमले के बारे में सोचने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। शाह गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरियावी गांव में श्री मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित कर रहे थे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, ”इस कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम देने वाले और इसके पीछे जो लोग हैं, उन सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। भारत सरकार और गृह मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने विस्फोट के पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की। पत्र सूचना ब्यूरो (पीआईबी)की विज्ञप्ति के अनुसार, शाह ने कहा, ”इस आतंकवादी कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कड़ी सजा दिलाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा।” उन्होंने कहा, ”दिल्ली आतंकवादी हमले के दोषियों को दी जाने वाली सजा से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि हमारे देश में इस तरह के हमले के बारे में सोचने की भी किसी को हिम्मत नहीं करनी चाहिए।” शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने मान्यता दी है और प्रधानमंत्री वैश्विक स्तर पर इस लड़ाई का नेतृत्व करने में सबसे आगे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक सोमवार को एक कार में हुए उच्च तीव्रता के धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी।

छत्तीसगढ़ ने चीन को भारत की सबसे बड़ी तांबे की खेप का निर्यात किया

0

छत्तीसगढ़ ने चीन को 12,000 टन तांबा सांद्र (कॉपर कन्संट्रेट) का निर्यात करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह देश में इस खनिज की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। नवा रायपुर स्थित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) से 12,000 टन तांबा सांद्र की इस ऐतिहासिक खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह न केवल वाणिज्य के लिहाज से एक ऐतिहासिक कदम है बल्कि यह भारत के औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक्स परिदृश्य में छत्तीसगढ़ की बढ़ती ताकत को भी दर्शाता है। इस खेप में से 2,200 टन तांबा ले जाने वाला पहला ‘रैक’ 11 नवंबर को विशाखापत्तनम बंदरगाह से समुद्री मार्ग से चीन भेजा गया। बाकी ‘रैक’ अलग खेपों में भेजे जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस निर्यात के साथ छत्तीसगढ़ ने वैश्विक व्यापार मानचित्र पर भारत के उभरते लॉजिस्टिक्स केंद्रों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित कर रहा है। तांबे के साथ-साथ इस राज्य को भारत का एकमात्र टिन उत्पादक होने का अनूठा गौरव प्राप्त है। वास्तव में देश का 100 प्रतिशत टिन उत्पादन छत्तीसगढ़ से आता है। भारत के कुल टिन अयस्क भंडार का करीब 36 प्रतिशत हिस्सा राज्य में है और अनुमानतः तीन करोड़ टन भंडार मुख्यतः दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिलों में केंद्रित है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह खनिज…इलेक्ट्रॉनिक, रक्षा उपकरण, सोलर पैनल और उन्नत मशीनरी के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिससे छत्तीसगढ़ वैश्विक प्रौद्योगिकी की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बन गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्यात उपलब्धि को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, ” छत्तीसगढ़ से तांबे का यह ऐतिहासिक निर्यात एक व्यावसायिक उपलब्धि से कहीं बढ़कर है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक साहसिक कदम है। साय ने कहा, हमारी नीतियां, औद्योगिक क्षमता और निवेशकों का विश्वास मिलकर छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक व खनिज वृद्धि के लिए भारत के अग्रणी राज्यों में से एक बना रहे हैं।

दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी के लिए साय ने जनदर्शन में स्वीकृत की 90 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान

0

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास में गुरुवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के अभनपुर से आए दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू राम साहू की मांग पर मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान स्वीकृत किया। दिव्यांग रग्बी खिलाडी साहू ने व्हीलचेयर और आवश्यक खेल सामग्री खरीदने हेतु सहायता मांगी थी। उनकी परिस्थितियों और आवश्यकता को समझते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल चेक प्रदान कर उनकी सहायता की।

आवेदक साहू ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से खेल जगत से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इसी वर्ष दो अक्टूबर को पहली बार रग्बी खेलने के लिए ग्वालियर का दौरा किया था। साहू वर्तमान में बी.ए. फाइनल का छात्र हैं और दिव्यांगता के बावजूद लगातार खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने मुख्यमंत्री साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब वे खेल में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार मेहनत करेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया है तथा हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था।

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान आज सुबह 10 बजे से संयुक्त दल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। यादव ने बताया कि अब तक अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों का शव, इंसास राइफल, स्टेनगन, .303 राइफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामान और अन्य माओवादी सामान बरामद किया गया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि आज के अभियान का परिणाम सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है। उन्होंने बताया कि यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबल हीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के अतिरिक्त बल को आसपास के क्षेत्रों में भेजा गया है, जिससे अन्य फरार माओवादियों की घेराबंदी की जा सके। उन्होंने बताया कि चूंकि अभियान अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि अभियान में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 259 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 230 बस्तर संभाग में मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर समेत सात ज़िले शामिल हैं, जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए हैं, जो रायपुर क्षेत्र में आता है। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो और नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो बड़े नेता राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी (63) और कोसा दादा उर्फ कडारी सत्यनारायण रेड्डी (67), दोनों केंद्रीय समिति सदस्य, राज्य के नारायणपुर जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए थे।

छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 की समय सीमा से पहले नक्सलवाद खत्म हो जाने की है संभावना: साय

0

छत्तीसगढ़ में केंद्र द्वारा निर्धारित की गयी मार्च 2026 की समय सीमा से पहले ही नक्सलवाद के खत्म हो जाने की संभावना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को गुजरात के उद्योगपतियों से बिना किसी डर के राज्य में निवेश करने की अपील की। गुजरात शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन यहां ‘छत्तीसगढ़ निवेशक कनेक्ट’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि नक्सलवाद ने विपुल संभावनाओं वाले खनिज समृद्ध राज्य (छत्तीसगढ़) में औद्योगिक विकास को अवरुद्ध कर दिया है। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में साय ने बताया कि गुजरात की आठ कंपनियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ राज्य में 33,000 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

निवेशकों को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के कारण पीछे रह गया। साय ने अपने संबोधन में कहा, ”छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से समृद्ध राज्य है और वहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। हालांकि, नक्सलवाद के कारण विकास रुका हुआ है। जनवरी 2024 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।” उन्होंने कहा, ”हम अपने मिशन में कामयाब हो रहे हैं और हमने हाल में कई प्रमुख माओवादियों को भी मार गिराया गया है। मुझे लगता है कि केंद्र द्वारा तय समय सीमा से पहले ही नक्सलवाद खत्म हो सकता है। मैं गुजरात के निवेशकों से छत्तीसगढ़ में अपना कारोबार शुरू करने की अपील करता हूं। हमारा उद्योग विभाग आपको हर संभव मदद देगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को पिछले 10 महीनों में सात लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। साय ने पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में नक्सलवाद सबसे बड़ी बाधा थी और अब गुजरात के बेटे शाह एवं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस पर ध्यान दिया जा रहा है। साय ने कहा, ”हमें विश्वास है कि नक्सलवाद के खात्मे के बाद छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छुएगा। हमारी पुनर्वास नीति की बदौलत कई नक्सलियों ने हथियार छोड़ दिए हैं। हम बदले में उन्हें नकद राशि, जमीन और घर मुहैया कराते हैं। गांवों को पानी, बिजली और राशन जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं।

गरवंश वेरी को बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड

0

प्रथम लेखराम अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला नोएडा वंडर्स और बालाजी जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नोएडा वंडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बालाजी जूनियर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवरों में मात्र 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नोएडा वंडर्स की ओर से गेंदबाज विहान अधना पांच ओवर में दो मैडऩ डालकर 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

कनव सोनी और दश भारद्वाज को भी दो सफलता प्राप्त की। लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा वंडर्स ने मात्र 10.4 ओवर में 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया। बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड गरवंश वेरी को दिया गया, जिन्होंने 40 बालों का सामना करके नॉट आउट 53 रन बनाए। फाइटर ऑफ़ द मैच विहान नेगी को दिया गया, जिन्होंने एक विकेट हासिल किया। बेस्ट बॉलर का अवार्ड दर्श भारद्वाज और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विहान अधना को अंपायर लोचन सिंह द्वारा दिया गया।

फलोदी सड़क दुर्घटना: सुप्रीम कोर्ट ने एनएचएआई, सड़क परिवहन मंत्रालय से जवाब मांगा

0

उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान के फलोदी क्षेत्र में दो नवंबर को हुई दुर्घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जवाब मांगा। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने एनएचएआई और मंत्रालय को नोटिस जारी कर दुर्घटना के कारणों पर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। पीठ ने उनसे क्षेत्र का सर्वेक्षण करने और फलोदी से गुजरने वाले राजमार्ग पर ढाबों की संख्या पर एक रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है।

पीठ ने राजमार्ग की स्थिति और फलोदी में सड़क रखरखाव के लिए सड़क ठेकेदार द्वारा अपनाए गए मानदंडों पर भी एक विशिष्ट रिपोर्ट मांगी है। शीर्ष अदालत ने फलोदी में दो नवंबर को हुए सड़क हादसे का स्वतः संज्ञान लिया है। इस दुर्घटना में एक टेम्पो ट्रैवलर के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से 10 महिलाओं और चार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा भारत माला राजमार्ग पर मतोड़ा गांव के पास उस समय हुआ जब टेम्पो ट्रैवलर बीकानेर के कोलायत मंदिर से जोधपुर जा रहा था।

रायपुर हवाई अड्डा पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यात्रियों को अब नहीं असुविधा, सीएम साय ने किया स्टेट हैंगर का उद्घाटन

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर माना कैम्प के समीप स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का शुभारंभ किया। इसके बाद वह इसी हैंगर से गुजरात के लिए रवाना हो गये। इस पहल से हवाई अड्डा के यात्री टर्मिनल पर वीवीआईपी मूवमेंट होता था, जिसके कारण आम यात्रियों को काफी असुविधाएं होती थीं। स्टेट हैंगर के प्रारम्भ होने से राज्य में विशेष विमान द्वारा वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान की व्यवस्थाएं अब यहीं से होगी और आम लोगों को असुविधाओं से निजात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि स्टेट हैंगर का निर्माण वर्ष 2012 में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी ) द्वारा लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया गया था।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने 31 अक्टूबर को इसके परिचान की अनुमति दी थी। नवनिर्मित स्टेट हैंगर को टैक्सी वे ‘ई’ के माध्यम से हवाई अड्डा के रनवे से जोड़ा गया है, जिससे वीवीआईपी मूवमेंट अधिक सुगमता से हो सकेगा। हवाई अड्डा परिसर में अलग व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। राज्य शासन के स्वामत्वि वाले विमान एवं हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यह नया स्टेट हैंगर उपयोग में लाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुख्यमंत्री के उप सचिव सूरज साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ बारौद-बिजारी खदान बंद, युवा कांग्रेस का धरना जारी

0

रायगढ़। छत्तीसगढ में रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक अंतर्गत बारौद-बिजारी खदान में सोमवार सुबह से ही कामकाज ठप है। स्थानीय समस्याओं एवं अधूरी मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में उस्मान बेग के मार्गदर्शन में धरना-प्रदर्शन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी रोजगार, मुआवजा, सड़क, बिजली-पानी की सुविधा सहित अन्य बुनियादी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा। खदान क्षेत्र में आंदोलन के कारण कोयला परिवहन पूरी तरह ठप हो गया है। खदान के बाहर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतारें लगी हुई हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो गई है। युवा कांग्रेस ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में तालाब में डूबा युवक, दो साल पहले ही हुई थी शादी

0

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र के आमपाली में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मनोज प्रजापति (24 ) के तौर पर हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज रविवार को सुबह गांव से लगे तालाब में नहाने गया था, लेकिन देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को आशंका हुई। इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।

सूचना मिलने पर जिला आपदा राहत बल (डीडीआरएफ) और नगर सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सोमवार की सुबह युवक का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि मनोज ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। दो वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और नौ महीने का एक पुत्र है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है।