Home Blog Page 2

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला निवासी भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या के आरोप में पुलिस ने क्षेत्र के मलदा गांव के ठेकेदार मिर्जा मुश्ताक अहमद (27), सिंघिया कोरबी गांव के विश्वजीत ओगरे (21) और मलदा गांव के गुलशन दास (26) को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब अक्षय गर्ग केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी काले रंग की एक कार में सवार होकर आए नकाबपोश हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद गंभीर रूप से घायल गर्ग को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की और मुश्ताक तथा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तब उन्होंने हत्या का कारणों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी मुश्ताक ठेकेदारी करना चाहता था, लेकिन अक्षय गर्ग के प्रभाव के कारण उसे काम नहीं मिल रहा था। वहीं, जनपद चुनाव के दौरान दोनों के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी और वाद-विवाद हुआ था। अक्षय गर्ग के चुनाव जीतने के बाद उस क्षेत्र में मिर्जा मुश्ताक के सामाजिक प्रभाव में कमी आई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से कुल्हाड़ी, धारदार हथियार, चार पहिया वाहन, कपड़े और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर में फर्नीचर कारखाने में आग लगने से दो श्रमिकों की मौत, एक अन्य घायल

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक फर्नीचर कारखाने में आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, जिले के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद एक फर्नीचर कारखाने में आग लग गई। इस हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति आंशिक रूप से झुलसने के कारण घायल हो गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग एक मोटर से निकली चिंगारी के कारण लगी, जो कारखाने में रखे तारपीन तेल के डिब्बों तक पहुंच गई। इसके बाद आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि मित्तल फर्नीचर कारखाने में तारपीन तेल को वहां रखे डिब्बों में भरा जा रहा था और कारखाने में फर्नीचर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अन्य रसायन भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान मोटर से निकली चिंगारी से एक डिब्बे में आग लग गई और उसके फटने से अन्य ज्वलनशील सामग्री ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिसे बुझाने में करीब 10 घंटे से अधिक समय लगा। केंवट ने बताया कि हादसे के समय कारखाने में काम कर रहे करीब 10 मजदूर और कारीगर जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। इस दौरान एक मजदूर रितेश शुक्ला (25) बेहद बुरी तरह झुलसी हुई अवस्था में बाहर आया और उसे तत्काल बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया।

उन्होंने बताया कि रायपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मजदूर अभिजीत उर्फ आयुष सूर्यवंशी (20) कारखाने के अंदर ही फंसा रह गया। आग और धुएं के कारण पुलिस और बचाव दल अंदर प्रवेश नहीं कर सके। इस दौरान अंदर धमाके होते रहे। बुधवार तड़के अभिजीत का शव बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में दक्ष नामक एक युवक भी झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया जा सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन

0

रायपुर। भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का मंगलवार शाम यहां निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। उनके पुत्र शाश्वत शुक्ल ने यह जानकारी दी। शाश्वत शुक्ल ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शुक्ल को इस महीने की दो तारीख को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। आज शाम 4.48 बजे में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्ल के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा शाश्वत और एक बेटी है। शाश्वत ने बताया कि शुक्ल के पार्थिव शरीर को पहले उनके निवास स्थान ले जाया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार के संबंध में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। शाश्वत शुक्ल ने बताया कि अक्टूबर माह में सांस लेने में हो रही तकलीफ के बाद शुक्ल को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी तब से वह घर पर ही इलाज करा रहे थे। एक नवंबर को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था तब उन्होंने शुक्ल और उनके के परिवार से बात की थी तथा उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली थी। शाश्वत ने बताया कि दो दिसंबर को अचानक तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर एम्स ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा था। ‘नौकर की कमीज’, ‘खिलेगा तो देखेंगे’, ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ और ‘एक चुप्पी जगह’ जैसे उपन्यासों के रचयिता विनोद कुमार शुक्ल को 59 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 21 नवंबर को शुक्ल को उनके रायपुर स्थित निवास पर आयोजित एक समारोह में ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक जनवरी 1937 को जन्मे विनोद कुमार शुक्ल हिंदी साहित्य के ऐसे रचनाकार थे जो बहुत धीमे बोलते थे, लेकिन साहित्य की दुनिया में उनकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई देती थी।

उन्होंने मध्यमवर्गीय, साधारण और लगभग अनदेखे रह जाने वाले जीवन को शब्द देते हुए हिंदी में एक बिल्कुल अलग तरह की संवेदनशील और जादुई दुनिया रची है। उनका पहला कविता संग्रह ‘लगभग जय हिन्द’ 1971 में आया और वहीं से उनकी विशिष्ट भाषिक बनावट, चुप्पी और भीतर तक उतरती कोमल संवेदनाएं हिंदी कविता में दर्ज होने लगीं। उनके उपन्यास ‘नौकर की कमीज़’ (1979) ने हिंदी कथा-साहित्य में एक नया मोड़ दिया, जिस पर मणि कौल ने फिल्म भी बनाई है। शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार, गजानन माधव मुक्तिबोध फेलोशिप, रज़ा पुरस्कार, शिखर सम्मान, राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान, हिंदी गौरव सम्मान और 2023 में पैन-नाबोकोव जैसे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था।

सीएम विष्णु देव साय की घोषणा, केरल में मारे गए मजदूर के परिवार को मिलेगी पांच लाख की सहायता

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केरल में चोरी के शक में कथित तौर पर पीट पीटकर मार दिए गए राज्य के प्रवासी मजदूर के परिजनों के लिए पांच लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। साय ने केरल सरकार से इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, जिससे भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाएं दोबारा न हों। राज्य के शक्ति जिले की हसौद तहसील के करही गांव के निवासी रामनारायण बघेल (31) को 17 दिसंबर की शाम को केरल के पलक्कड़ जिले में वालयार के पास किझाकेअट्टापल्लम गांव में चोरी में शामिल होने के आरोप में कथित तौर पर बुरी तरह पीटा गया था।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, घटना के बाद घायल बघेल को पलक्कड़ जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय बताते हुए, साय ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल जी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत अमानवीय घटना से मैं बेहद व्यथित हूँ। किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ इस प्रकार की हिंसा सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है। मैंने इस मामले में पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

परिजनों को तत्काल केरल भेजा गया है तथा रामनारायण जी का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक उनके गृह ग्राम लाने की व्यवस्था की गई है। पार्थिव शरीर कल (मंगलवार) हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।” साय ने लिखा है, ”मैं केरल सरकार से अनुरोध करता हूँ कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।” केरल पुलिस के अनुसार, चोरी के शक में रामनारायण को पीट-पीटकर मारने के आरोप में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या

0

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला निवासी भाजपा नेता (जनपद सदस्य) और ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार, घटना आज सुबह लगभग नौ से 10 बजे के बीच की है। अक्षय गर्ग जब आज केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे तब काले रंग की एक कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद गर्ग को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना के प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि हमलावर कौन थे और हत्या का मकसद क्या था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की गोला-बारूद की फैक्टरी ध्वस्त

0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गोला-बारूद की फैक्टरी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल ने मीनागट्टा गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी का पता लगाया तथा उसे ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से आठ सिंगल शॉट राइफल, हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, बड़ी मात्रा में विस्फोटक तथा हथियार निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि नक्सली क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैक्टरी संचालित की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की सतर्कता और कार्रवाई से नक्सलियों की यह हथियार फैक्टरी पूरी तरह निष्क्रिय कर दी गई, जिससे माओवादियों की क्षमता को भारी झटका लगा है। अधिकारियों ने बताया कि सुकमा में 2024 से अब तक 599 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। वहीं इस दौरान 460 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं तथा 71 माओवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा, ”सुकमा पुलिस बस्तर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नक्सलियों की हिंसक विचारधारा और उनके सप्लाई नेटवर्क को जड़ से मिटाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छात्रावास में बीटेक की छात्रा ने की आत्महत्या

0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी विश्वविद्यालय की छात्रा ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय एक छात्रा प्रिंसी कुमारी ने छात्रावास के कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी शनिवार की रात को तब मिली जब छात्रा के परिजनों को लगातार मोबाइल फोन पर कॉल करने के बावजूद कोई जबाब नहीं मिला और उन्होंने वार्डन से बात की।

वार्डन को जब कमरा भीतर से बंद मिला तब उन्होंने खिडक़ी से छात्रा को पंखे से लटकते देखा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर पंचनामा की कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि छात्रा जमशेदपुर (झारखंड) की थी। वह जिले के पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के जेआईटी हास्टल में रहकर बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पत्र बरामद किया है जिसमें लिखा है ”सॉरी मम्मी पापा, आप लोगों की इच्छा के अनुरूप मैं नहीं कर पाई और बहुत ज्यादा पैसा खर्च करा दी।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

रायगढ़ में हाथी के शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप

0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के एक और शावक की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। ताजा मामला रायगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत बंगुरिया (बंगुरसिया) क्षेत्र का है, जहां एक हाथी के शावक की मौत की शनिवार को पुष्टि हुई है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हाथियों का दल लगातार बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र के आसपास विचरण कर रहा था। इसी दौरान एक शावक की संदग्धि परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ वनमंडल में कुछ दिन पूर्व भी एक हाथी के शावक की मौत हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस संबंध में अरविंद पीएम, वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) रायगढ़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा। वन विभाग द्वारा हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती इलाके के वन्य पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड के दल ने खोज अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आज अभियान के दौरान सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। बृहस्पतिवार को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कुल 12 लाख रुपए के इनामी तीन माओवादियों को मार गिराया था जिनमें एक महिला भी शामिल थी।

बाबा गुरु घासीदास ने पूरी मानवजाति को सामाजिक समरसता का दिया संदेश: सीएम साय

0

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के पेंशनबाड़ा स्थित शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास परिसर में आयोजित परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास की 269वीं जयंती समारोह में शामिल हुए और मुख्यमंत्री ने छात्रावास के विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनके आदर्शों को स्मरण किया। सीएम साय ने गुरुवार देर रात समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का अमर संदेश देकर पूरी मानवजाति को सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे का मार्ग दिखाया। उनका विचार आज भी समाज को जोड़ने और भेदभाव रहित व्यवस्था की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पेंशनबाड़ा स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास की क्षमता बढ़ाकर 300 सीटर किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक, सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री और अब मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें हर वर्ष बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलता रहा है, लेकिन वद्यिार्थियों के बीच यह आयोजन मनाना उनके लिए विशेष आनंद और संतोष का विषय है। उन्होंने कहा कि जब समाज ऊँच-नीच और असमानता से जूझ रहा था, तब छत्तीसगढ़ की धरती पर बाबा गुरु घासीदास जी का अवतरण हुआ-यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

बाबा जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों को आत्मसात करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विगत 25 वर्षों में राज्य ने शक्षिा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज प्रदेश के विद्यार्थी आईआईटी, एम्स और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं में शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। नई औद्योगिक नीति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएससी में भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्रवाई की गई है और अब पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं को योग्यता के आधार पर आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती तभी सार्थक होगी, जब हम उनके उपदेशों को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने युवाओं से सत्य के मार्ग पर अडिग रहते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं की स्किलिंग पर विशेष ध्यान दे रही है। रोबोटक्सि, ड्रोन टेक्नीशियन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रशक्षिण देकर युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। समारोह में शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक पंथी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राजमहंत बंशी लाल कुर्रे, संदीप सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।