Home Blog Page 23

राजीव भवन में ईडी की एंट्री, कांग्रेस महामंत्री गैदु को थमाए दस्तावेज

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अचानक पहुंची। टीम ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को सुकमा कांग्रेस भवन प्रकरण से जुड़ी चालान की प्रति सौंपी। ईडी अधिकारियों ने दस्तावेज सौंपकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की और इसके बाद टीम वापस लौट गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से कांग्रेस दफ्तर में हलचल का माहौल देखने को मिला। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

प्रदेश में सौर ऊर्जा के उपभोक्ता ऊर्जा उत्पादक के साथ-साथ बन रहे हैं ऊर्जा दाता : सीएम साय

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सौर ऊर्जा के उपभोक्ता अब केवल ऊर्जा उत्पादक ही नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बन रहे हैं। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जैसी महत्वाकांक्षी पहल के माध्यम से प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्य की प्राप्ति के संकल्प को तीव्र गति से पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित सौर ऊर्जा जागरूकता और प्रोत्साहन अभियान को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर सौर ऊर्जा के फायदों, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और इसके अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी के विषय में लोगों को जानकारी देने और जागरूक करने के उद्देश्य से सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साथ ही मुख्यमंत्री ने 618 उपभोक्ताओं के खातों में प्रत्येक को 30 हजार रुपये की दर से कुल 1.85 करोड़ रुपये की राज्यांश सब्सिडी का ऑनलाइन अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और लगातार बढ़ता प्रदूषण हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य नर्धिारित किया है और छत्तीसगढ़ इस लक्ष्य की प्राप्ति में पूरे समर्पण और क्षमता के साथ अपनी भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए हॉफ बिजली बिल से आगे बढ़ते हुए मुफ्त बिजली की ओर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इसे हर्ष का विषय बताते हुए कहा कि प्रदेशवासी इस योजना के महत्व को समझते हुए स्वच्छ ऊर्जा अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आमजन से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी इस योजना से जोड़ें और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में प्रदेश को अग्रसर बनाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उपभोक्ताओं को सब्सिडी उपलब्ध करा रही हैं। साथ ही बैंकिंग व्यवस्था के माध्यम से आसान वित्तीय सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को पूर्ण रूप से मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत आज लाभार्थियों को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किए गए हैं। इन योजनाओं से उपभोक्ता स्वयं सौर ऊर्जा का उत्पादन कर बिजली का वक्रिय कर रहे हैं और साथ ही सस्ती बिजली का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सीएम साय ने किया एरोकॉन 2025 का शुभारंभ, कैंसर उपचार और शोध में मिलेगी नई दिशा

0

रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में ‘एरोकॉन 2025’ छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश चैप्टर के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कर विशेषज्ञों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और उन्होंने मेडिकल कॉलेज रायपुर के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की घोषणा की। सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में वित्तीय संसाधन कभी बाधा नहीं बनेंगे।

उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हजारों मरीज आज विशेषज्ञ चिकित्सकों के परिश्रम और नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों के कारण संजीवनी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में कैंसर की प्रारंभिक पहचान और उपचार के क्षेत्र में हुए शोध से भविष्य के लिए नई उम्मीदें जगी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रदेश में अनेक मरीजों का इलाज संभव हुआ है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कैंसर की दवाइयों और उपकरणों को सस्ता किए जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। सीएम साय ने बताया कि राज्य के अस्पतालों में कैंसर उपचार के लिए अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं और आज ही एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ किया जा रहा है, जो यह प्रमाणित करता है कि सरकारी अस्पताल नवीनतम तकनीक अपनाने में अग्रणी हैं।

उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कैंसर की पहचान में बेहद उपयोगी सद्धि हो रही है और राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में इसे तेजी से शामिल कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य बजट में वृद्धि कर रही है और नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण किया जा रहा है। बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार हर विकल्प पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरगुजा, धरमजयगढ़ और बस्तर में नये अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एरोकॉन 2025 संगोष्ठी कैंसर की रोकथाम और उपचार की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एरोकॉन 2025 के सातवें आयोजन में कैंसर उपचार से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एक मंच पर आए हैं। इससे इस बीमारी के इलाज में नए आयाम खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यभारत के अन्य राज्यों के मरीजों के लिए भी प्रमुख उपचार केंद्र है। भवष्यि में अत्याधुनिक तकनीकों और मशीनों के माध्यम से यहां चिकत्सिा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज रायपुर राज्य का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर है, जहाँ आधुनिकतम सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले समय में प्रदेश में छह फिजियोथेरेपी कॉलेज स्थापित होंगे, बस्तर और सरगुजा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रारंभ होंगे, मानसिक रोगियों के लिए पृथक चिकत्सिालय और नेचुरोपैथी कॉलेज खोले जाएंगे। मेकाहारा में 232 करोड़ रुपये की लागत से 700 बस्तिरों की वृद्धि की जाएगी तथा रोबोटिक सर्जरी और आईवीएफ सेंटर जैसी नवीनतम सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मश्रिा, मेडिकल कॉलेज रायपुर के अधष्ठिाता डॉ. विवेक चौधरी, आयुष वश्विवद्यिालय के कुलपति प्रो. पी.के. पात्रा, विशेषज्ञ चिकत्सिकगण, वद्यिार्थी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आठ लाख की इनामी महिला नक्सली कमांडर ढेर, हथियार व विस्फोटक सामग्री भी बरामद

0

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर पुलिस को ‘माड़ बचाओ अभियान’ के तहत ‘ऑपरेशन मानसून’ में सुरक्षा बलों को तब बड़ी सफलता हासिल हुई जब भीषण मुठभेड़ में आठ लाख रुपये की इनामी माओवादी प्लाटून नंबर-16 कमांडर (पीपीसी सचिव) सोढ़ी विमला को मार गिराया। भारी बरसात व चुनौतीपूर्ण मानसूनी परिस्थितियों के बावजूद डीआरजी नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने विमला को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस ने मौके से चार राइफल एवं अन्य वस्फिरेटक सामग्री बरामद की है। मुठभेड़ स्थल से महिला माओवादी का शव, एक .303 प्वाइंट रायफल, एक .315 बोर रायफल, दो बीजीएल लांचर, पांच बीजीएल सेल, रेडियो सेट, इलेक्ट्रॉनिक स्वीच (कार प्रकार) और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई।

साथ ही लगभग 19 किलोग्राम तरल विस्फोटक (जिलेटिन स्टिक) भी जब्त किया गया जिसका उपयोग आईईडी निर्माण में किया जा सकता था। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने कहा, प्लाटून नंबर-16 सक्रिय रूप से पूर्व बस्तर डिवीजन में कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है। नए एडजूम कैंप की स्थापना से नक्सलियों में भय व्याप्त है। मानसून के कठिन हालात में भी हमारी टीमों ने लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों की कमर तोड़ी है। अबूझमाड़ नक्सलियों के लिए सुरक्षित क्षेत्र नहीं रहा। हम निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुके हैं। जो लोग नक्सल विचारधारा से भ्रमित हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील करते हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया, भाकपा-माओवाद के विरुद्ध यह अभियान नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कठिन परिस्थितियों में भी यह सफलता हमारी सुरक्षा बलों के संकल्प को दर्शाती है।

बस्तर में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। जानकारी के अनुसार गत चार सितंबर से जिला नारायणपुर, दंतेवाड़ा डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा नक्सल विरोधी अभियान जारी था। गत शुक्रवार को नेंदुर-गवाड़ी जंगल पहाड़ में माओवादी संगठन के नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। जवाबी कार्रवाई में महिला माओवादी मारा गया। यह अभियान क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशानुसार संचालित किया गया। पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियान भवष्यि में भी जारी रहेंगे ताकि बस्तर क्षेत्र में शांति एवं विकास को सुनश्चिति किया जा सके।

एमबीबीएस छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान, परीक्षा हॉल में अनुपस्थित रहने पर हुआ खुलासा

0

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज से एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है जहां एमबीबीएस छात्र हिमांशु कश्यप ने शनिवार को हॉस्टल के कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांशु (24) अपने साथी पुष्प राज के साथ कमरा नंबर ए/13 में रह रहा था। आज उसका फॉलोलॉजी विषय का परीक्षा दोपहर 11 से दो बजे तक निर्धारित था लेकिन परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर साथी छात्रों ने उसकी खोजबीन शुरू की। हॉस्टल का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर देखा गया तो हिमांशु का शव कमरे के एंगल से लटकता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र परीक्षा से पहले मेडिकल कॉलेज से बाहर गया और पास की दुकान से रस्सी खरीदी थी। यह पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

हिमांशु पिछले एक साल से पढ़ाई में बैकलॉग कर रहा था और वर्तमान में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की परीक्षा दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जिला मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि मृतक तीन पेपर दे चुका था और रविवार को चौथा पेपर था लेकिन अनुपस्थित रहने के बाद ही यह दुखद घटना सामने आयी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। हॉस्टल परिसर में रह रहे करीब 150 छात्रों के बीच गमगीन माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। TAKE

आमिर के बुलावे पर मुंबई पहुंचे जगद्गुरू, दोनों के बीच घंटों चली बातचीत

0

नई दिल्ली। फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान महर्षि महेश योगी आश्रम के जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज के ऐसे मुरीद हुए कि वे छ घंटों तक उनसे धर्म, उपनिषद्र, राष्ट्र धर्म और निज धर्म के भेद सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते रहे। आमिर ने जगद्गुरु के प्रति आदर व्यक्त करते हुए जमींन पर बैठक उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया । जगद्गुरु सतीशाचार्य ने आमिर ख़ान को गीता पुस्तक भेंट कर पीएम मोदी का 2047 में भारत को विकसित बनाने का संदेश भी दिया । इस पर आमिर ख़ान ने कहा बोल उठे अरे वाह ।

आमिर ने जगद्गुर की सभी बातें ध्यान से सुनी और कहा राष्ट्र धर्म और निज धर्म की गुरुदेव की व्याख्या से वे बहुत प्रभावित हैं। जगद्गुरु, आमिर ख़ान के बुलावे पर मुंबई स्थित उनके आवास पर गए थे। जहाँ रात्रिभोज के दौरान दोनों की मुलाक़ात हुई। यह मुलाक़ात क़रीब छ घंटे तक चली । जगद्गुरु सतीशाचार्य महर्षि महेश योगी परंपरा के वाहक संत के रूप में जाने जाते हैं । जगद्गुरु के रूप में वे देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर धर्म और सनातन का प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं। जगद्गुरु का कहना है कि फ़िल्म स्टार्स की बात भी काफ़ी प्रभावी होती है इसलिए उन्होंने आमिर ख़ान से मिलकर उन्हें गीता की पुस्तक भेंट की और उनसे अपेक्षा भी की कि वे अपनी फ़िल्मों के माध्यम से धर्म की सही छवि प्रस्तुत करें । जगदगुरु ने कहा गीता हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ है इसे सभी भारतीय को पढ़ना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

0

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से लगे जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब नारायणपुर और दंतेवाड़ा से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अब तक घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अभियान अभी भी जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

छत्तीसगढ़ में एनएचएम हड़ताल और तेज, सरकारी कार्रवाई के बाद 14 हजार से अधिक कर्मियों ने दिया इस्तीफा

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में एनएचएम के 14 हजार से अधिक संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कर्मचारी 18 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। पदाधिकारियों के मुताबिक संघ ने यह फैसला तब लिया है जब राज्य सरकार ने आंदोलन में सबसे आगे रहे एनएचएम के 25 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उनकी लंबे समय से लंबित मांगें- जैसे सेवाओं के नियमितीकरण और काम करने की स्थिति में सुधार – को पूरा करने के बजाय सरकार ने दंडात्मक कदम उठाने का विकल्प चुना है। हालांकि, राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति ने 13 अगस्त को अपनी बैठक में एनएचएम कर्मचारियों द्वारा उठाई गई 10 में से चार मांगों को स्वीकार कर लिया।

उन्होंने बताया कि तीन और मांगों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जबकि सेवाओं के नियमितीकरण सहित शेष तीन मांगों पर सरकार के उच्चतम स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद, जब प्रदर्शनकारी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं लौटे, तो उनमें से 25 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। सेवा समाप्ति आदेश तीन सितंबर को जारी किया गया। बर्खास्त किए गए लोगों में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार मिरी, महासचिव कौशलेश तिवारी और प्रांतीय संरक्षक हेमंत कुमार सिन्हा शामिल हैं। सिन्हा ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया, “प्रशासन की यह दमनकारी कार्रवाई (कार्यमुक्ति आदेश) पूरी तरह से अनुचित और संवाद में बाधा है।

इस कदम से नाराज होकर, राज्य भर के 14,678 एनएचएम अधिकारियों और कर्मचारियों ने अब तक अपने इस्तीफे दे दिए हैं।” उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “करीब 16 हजार संविदा एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और शेष भी जल्द ही अपने इस्तीफे दे देंगे।” कर्मचारियों की मांगों में नियमितीकरण, लोक स्वास्थ्य संवर्ग का गठन, ग्रेड पे और अनुकंपा नियुक्ति शामिल हैं। डॉक्टर मिरी ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 18 अगस्त से संवैधानिक अधिकारों के दायरे में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “160 बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने के बाद यह आंदोलन मजबूरी बन गया है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान, व्हाट्सएप पर चेतावनी पत्र और बर्खास्तगी के आदेश तेजी से भेजे जा रहे हैं। अगर हमारी मांगें हल करने में भी यही तेजी दिखाई जाती, तो यह स्थिति पैदा ही नहीं होती।” राज्य की एनएचएम प्रबंध निदेशक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि 13 अगस्त की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई मांगों पर पहले ही विचार किया जा चुका है। शुक्ला ने कहा, ”गोपनीय रिपोर्ट (सीआर) मूल्यांकन में पारदर्शिता और आपात स्थिति या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मामलों में 30 दिनों का सवेतन अवकाश संबंधी दो मांगें पूरी कर दी गई हैं। दो और मांगें, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि और न्यूनतम 10 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा, भी स्वीकार कर ली गई हैं और कार्यान्वयन की प्रक्रिया में हैं।” अधिकारी ने कहा, ”शेष तीन मांगें – नियमितीकरण, एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संवर्ग का गठन और नियमित पदों पर भर्ती में आरक्षण – सरकार के उच्चतम स्तर पर उठाई जाएंगी।” उन्होंने आगे कहा कि कई मांगों पर विचार किए जाने के बावजूद, एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल जारी रखी है।

संस्कृति एवं परंपरा को जीवंत बनाए रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी बल्कि नैतिक कर्तव्य भी: मुख्यमंत्री साय

0

रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विगत दिवस मुख्यमंत्री निवास, नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ आदिवासी कंवर समाज युवा प्रभाग रायपुर द्वारा आयोजित प्रकृति पर्व भादो एकादशी व्रत 2025 करमा तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पारंपरिक विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर है। इस संस्कृति एवं परंपरा को जीवंत बनाए रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी, बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है। ऐसे पर्व और परंपराएँ समाज को एकजुट होने का अवसर देती हैं, जिससे स्नेह, सद्भाव एवं सौहार्द की भावना विकसित होती है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि कंवर समाज के युवाओं द्वारा राजधानी रायपुर में करमा तिहार का आयोजन किया जा रहा है। हमारी आदिवासी संस्कृति में अनेक प्रकार के करमा तिहार मनाए जाते हैं। आज एकादशी का करमा तिहार है, जो हमारी कुंवारी बेटियों का पर्व है। इस करमा तिहार का उद्देश्य है कि हमारी बेटियों को उत्तम वर और उत्तम गृहस्थ जीवन मिले। भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर बेटियाँ अच्छे वर और अच्छे घर की कामना करती हैं। इसके बाद दशहरा करमा का पर्व आता है, जिसमें विवाह के पश्चात पहली बार जब बेटी मायके आती है, तो वह उपवास रखकर विजयादशमी का पर्व मनाती है। इसी प्रकार जियुत पुत्रिका करमा मनाया जाता है, जिसमें माताएँ पुत्र-पुत्रियों के दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं। यह एक कठिन व्रत होता है, जिसमें माताएँ चौबीस घंटे तक बिना अन्न-जल ग्रहण किए उपवास करती हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यदि छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां अंग्रेजों के विरुद्ध 12 आदिवासी क्रांतियाँ हुईं। हमारी सरकार नया रायपुर स्थित ट्राइबल म्यूजियम में आदिवासी संस्कृति के महानायकों की छवि को आमजन की जागरूकता के लिए प्रदर्शित करने मॉडल के रूप में उकेरा जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित किया जा रहा है। उनके करकमलों से इस म्यूजियम का शुभारंभ किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू इस्पात संयंत्र में ‘दुर्घटना’ में उप प्रबंधक की मौत

0

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के संयंत्र में बृहस्पतिवार को “दुर्घटना” में एक उप प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। खरसिया शहर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रभात पटेल ने बताया कि यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के नहरपाली गांव स्थित संयंत्र के सिंटर प्लांट सेक्शन के यार्ड में सुबह हुई। एसडीओपी ने घटना का ब्यौरा दिए बिना बताया कि दुर्घटना के बाद रायगढ़ जिले के तारापुर निवासी उप प्रबंधक रवींद्र डनसेना (43) को जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।