Home Blog Page 42

छत्तीसगढ़ के कोरबा में चोरी के शक में मालिक ने श्रमिकों को दी यातनाएं; नाखून उखाड़े, करंट लगाया

0

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी के शक में आइसक्रीम फैक्टरी के दो मजदूरों को उनके मालिक और उसके सहयोगी ने कथित तौर पर यातनाएं दीं। आरोपियों ने श्रमिकों के नाखून उखाड़ दिए और उन्हें बिजली के झटके दिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के निवासी अभिषेक भांबी और विनोद भांबी को सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र के खपराभट्टी इलाके में छोटू गुर्जर की आइसक्रीम फैक्टरी में काम के लिए एक ठेकेदार के जरिए रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को गुर्जर और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों श्रमिकों पर चोरी का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि दोनों के कपड़े उतार दिए गए, उन्हें बिजली के झटके दिए गए और उनके नाखून उखाड़ दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें एक अर्धनग्न व्यक्ति को बिजली के झटके देते और उसकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों पीड़ित वहां से भागकर भीलवाड़ा में अपने पैतृक स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने भीलवाड़ा में ही गुलाबपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस ने ‘जीरो’ प्राथमिकी दर्ज कर मामले को आगे की कार्रवाई के लिए कोरबा पुलिस को भेज दिया। ‘जीरो’ प्राथमिकी के तहत पीड़ित अपराध के स्थान के बदले किसी भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को कोरबा के सिविल लाइंस थाना में गुर्जर और शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीड़ितों में से एक अभिषेक भांबी ने बताया कि उसने अपने वाहन की किस्त का भुगतान करने के लिए अपने मालिक से 20 हजार रुपये की अग्रिम राशि मांगी थी जब मालिक ने इनकार कर दिया तो उन्होंने नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि इस बात से आरोपी नाराज हो गया और उसने दोनों श्रमिकों पर हमला कर दिया। सिविल लाइंस थाना के प्रभारी प्रमोद डडसेना ने बताया, ”मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से 22 नक्सली गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर, जांगला और नेलसनार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को उसूर थाना से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने टेकमेटला गांव के जंगल से सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार और अन्य सामान बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के जांगला थाना से जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को बेलचर, भुर्रीपानी और कोटमेटा गांव की ओर गश्त में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बेलचर गांव के जंगल से छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के नेलसनार थाना से सुरक्षाबलों को कांदाकरका गांव की ओर रवाना किया गया था। सुरक्षाबलों ने कांदाकरका के जंगल से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार, नक्सल साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत

0

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र के अंतर्गत रजखेता—फोकनी गांव के जंगल में एक जंगली हाथी ने यशोदा दास (58) को कुचलकर मार डाला। उन्होंने बताया कि जिले के स्याही गांव निवासी यशोदा दास सुबह लगभग छह बजे महुआ एकत्र करने के लिए अपने घर से लगभग सात किलोमीटर दूर रजखेता—फोकनी के जंगल में गई थी। अधिकारियों ने बताया कि हाथी ने कुचलकर यशोदा की जान ले ली ।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि मृत महिला के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए दिए गए हैं। शेष 5.75 लाख रुपए अन्य औपचारिकता पूरी होने के बाद दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि वाड्रफनगर के जंगलों में दो जंगली हाथी एक सप्ताह से अलग-अलग घूम रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने एक किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया तथा एक अन्य व्यक्ति फरार है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एसीबी के दल ने गौरेला क्षेत्र में एक किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का अन्य आरोपी राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज फरार है।

उन्होंने बताया कि जिले के आंदु गांव निवासी रंजीत सिंह राठौर ने बिलासपुर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की थी कि उनके पिता के नाम पर दो एकड़ कृषि जमीन है जिसके सीमांकन के लिए तहसीलदार गौरेला के यहां से आदेश हो चुका है। जमीन का सीमांकन करने के एवज में राजस्व निरीक्षक गौरेला घनश्याम भारद्वाज ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराया गया और शिकायत के सही पाए जाने पर एसीबी बिलासपुर ने आज रिश्वत की रकम लेने में मध्यस्थता करने वाले राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन (राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज का साथी) को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि चंद्रसेन से रिश्वत की रकम (50 हजार रुपये) जब्त कर लिया गया है, लेकिन रिश्वत की मांग करने वाला राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चंद्रसेन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है तथा भारद्वाज की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर: रायगढ़ में मां-बेटी की हत्या

0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हमलावरों ने मां-बेटी की हत्या कर शव को घर के करीब छिपा दिया था। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जिले के पुसौर गांव में बीती रात उर्मिला सिदार (45) और उसकी बेटी पूर्णिमा सिदार (24) का शव बरामद किया। पुसौर थाना के थानेदार रामकिंकर यादव ने बताया कि गांव में बीती रात एक निर्माणाधीन मकान में घुसकर अज्ञात लोगों ने मां, बेटी के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी तथा शव को घर के बाहर छिपा दिया।

यादव ने बताया कि उर्मिला सिदार मजदूरी करती थी तथा उसकी बेटी पूर्णिमा एक कपड़ा दुकान में कार्यरत थी। वारदात प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित निर्माणाधीन मकान में हुआ है। उन्होंने बताया कि जब पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस हमलावरों की खोज के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है तथा पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में वाहन के नहर में गिरने के बाद लापता सभी पांच लोगों के शव बरामद

0

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मालवाहक वाहन के नहर में गिर जाने के बाद लापता सभी पांच लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार दोपहर को उर्गा पुलिस थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर और मड़वारानी गांवों के बीच हुई, जब एक छोटा माल वाहक वाहन में करीब 25 लोग सवार होकर जिले के खरहरी गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सक्ती जिले के रहने वाले थे और एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन नहर में गिर गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन महिलाएं और एक बालिका समेत दो बच्चे लापता हो गए, जबकि अन्य तैरकर सुरक्षित निकलने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बारे में सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। खोजी दल को शुरू में नहर में तेज धाराओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में पानी का प्रवाह ऊपर की ओर से रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान करीब 48 घंटे तक जारी रहा। उन्होंने बताया, “रविवार शाम को एक महिला का शव बरामद किया गया, जबकि सोमवार को तीन और शव निकाले गए।

मंगलवार दोपहर को नहर से एक और शव बरामद किया गया।” उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इतवारी बाई कंवर (60), मनमती कंवर (70), जानबाई कंवर (70), तान्या साहू (सात) और नमन कंवर (दो) के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि वाहन सक्ती जिले के रेडा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीधर चौहान का है। घटना के बाद वाहन का चालक प्रहलाद दास महंत मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, बीजापुर में मिलीं पांच बारूदी सुरंग

0

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने पांच बारूदी सुरंग बरामद की हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र में गोरना-मनकेली मार्ग से सुरक्षाबलों ने पांच बारूदी सुरंग बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि आज बीजापुर थाना और जैतालुर गांव स्थित सुरक्षा शिविर से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में गोरना-मनकेली गांव रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबल का दल क्षेत्र में था तब सुबह लगभग नौ बजे सुरक्षाबलों को मनकेली गांव से आगे कच्चे मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाई गई पांच बारूदी सुरंग की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने कच्चे मार्ग पर दो-दो किलोग्राम के तीन बारूदी सुरंगों को बीयर की तीन बोतल में तथा तीन और पांच किलोग्राम के दो टिफिन बमों को तीन से पांच मीटर की दूरी पर क्रम से लगाया था और इन बारूदी सुरंगों को कमांड स्वीच से जोड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंगों को मौके पर ही नष्ट कर दिया है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर सड़क में बारूदी सुरंग लगाते हैं। इससे कई बार आम लोगों तथा मवेशियों को भी नुकसान पहुंचता है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बाघ के हमले में युवक की मौत

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कांदुलनार इंद्रावती टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में शनिवार की सुबह महुआ बीन रहे एक ग्रामीण युवक पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वन अमला घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन में ग्रामीण पर टाइगर के हमले की घटना सामने आई।

बताया गया है कि शनिवार की सुबह इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन क्षेत्र के कांदुलनार के जंगल में महुआ बीनने गये ग्रामीण युवक सेपा कन्ना निवासी कांदुलनार पर टाइगर ने हमला कर दिया। टाइगर के प्राणघातक हमले से ग्रामीण युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी हरकत में आ गए है। उपनिदेशक संदीप बलगा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। टीम के लौटने के बाद ही स्थिति की पूरी तरह पुष्टि हो पाएगी।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के इंद्रावती क्षेत्र के तहत आने वाले जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इंद्रावती नदी क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह लगभग नौ बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया, “क्षेत्र में सुबह से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना है। क्षेत्र में खोजी अभियान जारी है।

सीएम साय ने रायपुर में रखी भारत के पहले गैलियम-नाइट्रेट आधारित सेमीकंडक्टर संयंत्र की आधारशिला

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को नया रायपुर में देश की पहली गैलियम नाइट्राइड (जीएएन) आधारित सेमीकंडक्टर संयंत्र की आधारशिला रखी। इस मौके पर पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ईश्वर राव नंदम ने राज्य में 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि संयंत्र से उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा। संयंत्र से 2030 तक सालाना 10 अरब चिप उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संयंत्र में पांच और तीन नैनोमीटर की अत्याधुनिक चिप का उत्पादन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दूरसंचार उपकरण पैकेजिंग सुविधा दूरसंचार बुनियादी ढांचे, इंटरनेट ऑफ थिंग्स ‘आईओटी’, और उपग्रह संचार के लिए महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर मॉड्यूल के उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाएगी। कुल 1,143 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह परियोजना छत्तीसगढ़ और भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में सबसे आगे रखेगी। यह चिप न केवल रोजमर्रा के उपकरणों को चलाने में उपयोग में आएंगे, बल्कि वे भविष्य को भी गति देंगे। यह अगली पीढ़ी के 5जी और 6जी नेटवर्क, उच्च प्रदर्शन वाले लैपटॉप, रक्षा प्रौद्योगिकी, आंकड़ा विश्लेषण जैसे क्षेत्रों को आगे बढ़ाने में मददगार होगा। इस संयंत्र की स्थापना भारत की सेमीकंडक्टर आयात पर निर्भरता कम करने और वैश्विक प्रौद्योगिकी महाशक्ति के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वैश्विक स्तर पर, गैलियम नाइट्राइड (जीएएन) को सेमीकंडक्टर की दुनिया में एक पासा पलटने वाले के रूप में देखा जा रहा है। जीएएन चिप तेज, अधिक ऊर्जा-कुशल और अत्यधिक टिकाऊ हैं, जो उन्हें अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के लिए आदर्श विकल्प बनाते हैं। अब तक, इस तरह की चिप के लिए भारत को विदेश पर निर्भर रहना पड़ा है। हालांकि, उनके घरेलू उत्पादन की शुरुआत न केवल इस मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को भी बढ़ावा देगी।