Home Blog Page 8

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा: बेमेतरा में पश्चिम बंगाल के तीन मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल

0

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल निवासी तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई है तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जिले के कारेसरा गांव के करीब छोटे मालवाहक वाहन (टाटा एस) और ट्रक के बीच हुई टक्कर में टाटा एस सवार तीन लोगों पंकज सिंह राजपूत (32), मनोरंजन सिंह (32) और प्रशांता धाड़ा (25) की मृत्यु हो गई तथा शुभाशीष चक्रवर्ती और वाहन चालक अजय विश्वकर्मा घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कंडरापारा बेमेतरा में सुदर्शन रजक की फूलों की दुकान है, जहां पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के निवासी राजपूत, सिंह, धाड़ा और चक्रवर्ती पिछले माह से कार्य कर रहे थे।

रविवार को वह एक होटल में सजावट करने के लिए टाटा एस वाहन में सवार होकर पड़ोसी कबीरधाम जिले में गए थे। वाहन अजय विश्वकर्मा चला रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सजावट के बाद जब वह सोमवार को बेमेतरा वापस लौट रहे थे तब कारेसरा गांव के करीब एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चक्रवर्ती और विश्वकर्मा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिल्ली में हिडमा के पक्ष में नारेबाजी की आलोचना की

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों द्वारा माओवादी कमांडर माडवी हिडमा के समर्थन में की गई नारेबाजी की सोमवार को आलोचना की और कहा कि बस्तर के बारे में गलत बातें फैलाकर किसी को गुमराह नहीं किया जा सकता। सुकमा जिले के पूवर्ती गांव का निवासी हिडमा 18 नवंबर को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में मुठभेड़ के दौरान मारा गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस कार्रवाई को दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सलवाद के ‘ताबूत में आखिरी कील’ बताया। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर हिडमा के समर्थन में नारे लगाए।

गृह विभाग संभाल रहे शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ”मैंने वीडियो देखा है। वे छोटे बच्चे हैं (प्रदर्शनकारियों की ओर इशारा करते हुए)। उनमें ऐसी भावनाएं भरी हुई हैं जो अच्छी नहीं हैं। वे कह रहे थे कि सतत कृषि ‘जनताना सरकार’ के जरिए की जाती है और पर्यावरण सुरक्षित है। उन्होंने न तो इसे (बस्तर) को देखा है और न ही इसे समझा है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर मनगढ़ंत कहानियां गढ़कर बस्तर के बारे में गलत धारणा नहीं बनाई जा सकती। शर्मा ने कहा, ”यदि वे असलियत जानना चाहते हैं तो बस्तर आ सकते हैं। मुझे बताएं, मैं सारी व्यवस्था कर दूंगा। बस्तर के उस 25 साल के नौजवान से मिलें जिसने पहली बार टीवी देखा है। वे बस्तर में कैसी ‘जनताना सरकार’ की बात कर रहे हैं। वहां (नक्सलवाद की वजह से) न स्कूल थे, न अस्पताल, न आंगनबाड़ी, न बिजली, न सड़कें।

दूर-दराज के गांवों में ये सुविधाएं हाल में पहुंचना शुरू हुई हैं और अब आगे बढ़ रही हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार पर सवाल उठाना गलत नहीं है, लेकिन ”बोलने से पहले चीजों को समझना जरूरी है। सुनी-सुनाई बातों के आधार पर बोलना सही नहीं है।” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब वीडियो में दिख रहे ये बच्चे वास्तविकता देखेंगे, तो वे स्वयं समझ जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि माओवाद को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, ”यदि कोई सरकार बंदूक की नली पर बनी है तो वह बंदूक की नली से ही बात करती है। ऐसी सरकार कभी नहीं होनी चाहिए। लोकतंत्र की रक्षा करना और देश को संविधान के अनुसार चलाना हमारा कर्तव्य है।” शर्मा ने कहा कि इन बच्चों (प्रदर्शनकारियों) को चीन के तियानमेन चौक और माओ की सांस्कृतिक क्रांति के दौरान हुई घटनाओं को देखना चाहिए। उन्होंने कहा, ”देखिए, माओ की सांस्कृतिक क्रांति के नाम पर कितना खून बहाया गया, लॉन्ग मार्च के दौरान कितनी जानें गईं। लेनिन और माओ दोनों ने सरकारें बनाईं, लेकिन नतीजा तानाशाही था। ऐसी सरकारें सबकुछ दबाकर चलना चाहती हैं, जहां लोकतंत्र समाप्त हो जाता है।” शर्मा ने कहा, ”ऐसी मंशा पालने वाले बच्चों से मैं कहता हूं कि आप विषय को समझें। समझने में हम आपकी पूरी मदद करने को तैयार हैं।

हिंदी सिनेमा के चहेते अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 की उम्र में ली आखिरी सांस

0

‘सत्यकाम’ से लेकर ‘शोले’ तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। मुंबई में पुलिस ने यह जानकारी दी। उनके परिवार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। परिवार ने इस महीने की शुरुआत में घर पर ही उनका इलाज जारी रखने का निर्णय लिया था। वह आठ दिसंबर को 90 वर्ष के हो जाते। उनका फिल्मी करियर 65 वर्षों का रहा। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मेंद्र का आज सुबह निधन हो गया और मुंबई के विले पार्ले उपनगर स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं।

धर्मेंद्र के जुहू स्थित आवास से एक एम्बुलेंस और कई कार रवाना हुईं तथा हेमा मालिनी, एशा देओल, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को श्मशान घाट पर देखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से ”भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत” हो गया है। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। वह एक प्रतिष्ठित फिल्मी शख्सियत और अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपने हर किरदार में आकर्षण और गहराई पैदा की। जिस तरह से उन्होंने विविध भूमिकाएं निभायीं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।” सलमान खान और उनके पिता एवं पटकथा लेखक सलीम खान भी श्मशान घाट पर देखे गए। धर्मेंद्र के परिवार ने अभी तक इस खबर पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में धर्मेंद्र के निधन की खबर देने के लिए मीडिया की आलोचना की थी और उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया था। कई मीडिया संस्थानों ने खबर दी थी कि धर्मेंद्र का 11 नवंबर को निधन हो गया था लेकिन अभिनेता को अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और तब से उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। करण जौहर, काजोल, अजय देवगन और करीना कपूर सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

करण जौहर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यह एक युग का अंत है… एक दिग्गज अभिनेता… मुख्यधारा सिनेमा में एक ‘नायक’ का अवतार… अविश्वसनीय रूप से सुंदर और पर्दे पर सबसे गूढ़ उपस्थिति… वह भारतीय सिनेमा की एक वास्तविक किंवदंती हैं और हमेशा रहेंगे… सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं… लेकिन सबसे बढ़कर वह सबसे अच्छे इंसान थे… हमारे फिल्म उद्योग में हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था।” पंजाब में 1935 में जन्मे धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था और उनका फिल्मी करियर छह दशक से ज्यादा का रहा, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने ”शोले”, “चुपके-चुपके”, “सत्यकाम”, “अनुपमा”, “सीता और गीता” जैसी कई हिट फ़िल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। एक्शन, रोमांस और हास्य में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें व्यापक रूप से सराहा गया। धर्मेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी प्रकाश कौर, हेमा मालिनी, बेटे सनी और बॉबी देओल तथा बेटियां विजेता, अजीता, एशा और अहाना हैं।

घर में डकैती मामला ,पुलिस ने तीन और आरोपियों को पकड़ा

0

छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईदांड डकैती कांड में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी आज पुलिस ने मीडिया को दी और बताया कि, इस मामले में अब तक कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण पहुंचकर कार्यवाही का विरोध करने लगे। उनका आरोप था कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़कर जबरन फंसाया है और उनके साथ मारपीट की गई है।

घटना 6 नवंबर रात की है, जब तराईदांड निवासी शत्रुघ्न दास के घर करीब दर्जनभर नकाबपोश देर रात 1 बजे पीछे के दरवाज़े से घुसे। आरोपियों ने घर के 11 सदस्यों को रस्सी से बांधकर बंधक बनाया और हथियार की नोक पर डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 विशेष टीमें गठित की थीं, जिन्होंने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की। इसके बाद विभिन्न जिलों-कोरबा, जांजगीर-चांपा, शक्ति और बिलासपुर से मिले इनपुट के आधार पर लगातार गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।

छत्तीसगढ़ में एनआईटी चौपाटी हटाने पर बवाल, दुकानों पर चला जेसीबी

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के पास विकसित की गई एनआईटी चौपाटी को आज सुबह आमानाका शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन इससे पहले पूरा मामला तीखी राजनीतिक टकराहट और विरोध-प्रदर्शन में बदल गया। करीब 10 करोड़ की लागत से तैयार 60-70 दुकानों को जेसीबी से ढहा दिया गया, जबकि शिकायत कर रहे व्यापारियों और प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बलपूर्वक हटाकर सेंट्रल जेल भेज दिया। शुक्रवार देर रात से ही पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय व्यापारी संघ के साथ धरने पर बैठे थे। जैसे ही निगम की टीम सुबह चौपाटी हटाने पहुंची, कांग्रेस नेताओं ने जेसीबी के सामने लेटकर विरोध दर्ज किया।

मौके पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि, बिना नोटिस, बिना बातचीत और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानों को तोड़ा गया। उन्होंने कहा, 10 करोड़ की जनता की संपत्ति एक झटके में गिरा दी गई। यहां के विधायक को पता ही नहीं कि युवाओं व छात्रों की जरूरतें क्या हैं। व्यापारी रात भर विरोध में बैठे रहे, हमारे लोग घायल हुए, लेकिन सरकार बातचीत को तैयार नहीं हुई। दुकानदारों को ढंग से नोटिस तक नहीं दिया गया, उनका कारोबार रातों-रात प्रभावित कर दिया गया। व्यापारियों का भी कहना है कि उन्हें अचानक शिफ्टिंग की सूचना दी गई, जबकि पहले से कोई लिखित नोटिस नहीं जारी किया गया था। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस मामले में कहा कि लोकतंत्र में विरोध स्वाभाविक है, लेकिन कांग्रेस मुद्दों को समझने के बजाय राजनीतिक टकराव बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा, सत्ता में रहते एक बात और विपक्ष में आते ही दूसरी बातेंङ्घ कांग्रेस का यही दोहरापन अब जनता देख रही है। वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान में रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत और शहर की महापौर मिनल चौबे ने प्रेस वार्ता की। रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने चौपाटी को अवैध बताते हुए पुराने विवाद का हवाला दिया। यह मुद्दा नया नहीं है, ढाई-तीन साल से इसका विरोध चल रहा है।

रायगढ़ पुलिस ने 180 अवैध साइलेंसर जब्त कर रोड रोलर से किए नष्ट

0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में अनावश्यक शोर और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए रायगढ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 180 अवैध साइलेंसर जब्त कर उन्हें रोड़ रोलर से नष्ट कर दिया है। पुलिस अधीक्षक दव्यिांग पटेल के नर्दिेश पर ट्रैफिक उपाधीक्षक (डीएसपी) के नेतृत्व में यातायात विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब 180 अवैध और संशोधित साइलेंसरों को जब्त किया और उन्हें रोड रोलर के नीचे कुचलकर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे और पुलिस की इस पहल की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक दव्यिांग पटेल ने कहा कि शहर का शांत माहौल बिगाड़ने वाले कानफाड़ू साइलेंसर, रोड रेसिंग और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक लगभग 35 हजार चालान काटे जा चुके हैं और तीन करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है, जो यह दर्शाता है कि रायगढ़ पुलिस ट्रैफिक अनुशासन को लेकर कितनी गंभीर है।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संशोधित या कानफोड़ू साइलेंसर का उपयोग करता दिखाई दे, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। शहर भर में आज हुई इस कार्रवाई का स्वागत किया जा रहा है और लोगों का मानना है कि ऐसे कदम लगातार उठाए जाएँ, तो सड़कें अधिक सुरक्षित और शांत वातावरण रह सकता है।

छत्तीसगढ़ राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पहल पर आर्द्रभूमि मित्र अभियान शुरू

0

छत्तीसगढ के वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण द्वारा आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए आर्द्रभूमि मित्र बनाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसकी जानकारी विभाग ने शुक्रवार को मीडिया को दी। आर्द्रभूमि मित्र स्थानीय आर्द्रभूमियों के संरक्षण में समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनश्चिति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आर्द्रभूमि मित्र बनने के लिए इच्छुक व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करके नर्धिारित फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरकर अपने निकटतम आर्द्रभूमि क्षेत्र से जुड़ सकते हैं। पंजीकृत आर्द्रभूमि मित्रों को आर्द्रभूमि संरक्षण से संबंधित जानकारी, प्रशक्षिण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

साथ ही वे आर्द्रभूमि क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों की पहचान, अवैध गतिविधियों की सूचना देने तथा स्थानीय समुदाय तक आवश्यक जानकारी पहुँचाने में सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि पूरे राज्य में अब तक 500 से अधिक आर्द्रभूमि मित्र पंजीकृत किए जा चुके हैं। यह संख्या न केवल जन-जागरूकता के बढ़ते स्तर को दर्शाती है, बल्कि आर्द्रभूमि संरक्षण के प्रति नागरिकों की जम्मिेदारी की भावना को भी मजबूत करती है। आर्द्रभूमि मत्रि स्थानीय स्तर पर आर्द्रभूमि के स्वास्थ्य, संरक्षण गतिविधियों में भागीदारी तथा वैज्ञानिक जानकारी के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कोरबा जिले में लगभग 200 आर्द्रभूमि मित्र अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से संरक्षण कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।

राज्य में जागरूक और समर्पित आर्द्रभूमि मित्रों का मजबूत नेटवर्क विकसित किया गया है, जो विभाग और आम जनता के बीच एक प्रभावी सेतु का कार्य कर रहा है। इनके सहयोग से आर्द्रभूमि के जैव-विविधता मूल्य, पारिस्थितिक महत्व और सतत उपयोग की अवधारणाओं का व्यापक प्रसार हो रहा है। आर्द्रभूमि मित्र अभियान ने समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देते हुए राज्य की दीर्घकालिक संरक्षण योजनाओं को मजबूत आधार प्रदान किया है। यह पहल न केवल छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदा की रक्षा कर रही है, बल्कि जनता और प्रशासन को आर्द्रभूमि संरक्षण से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

बिहार सरकार प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ काम करेगी: शाह

0

गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि यह ‘डबल इंजन’ सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए और अधिक ऊर्जा से कार्य करेगी। शाह ने उपमुख्यमंत्रियों और सभी मंत्रियों को भी शपथ लेने पर बधाई दी। शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये एक संदेश में कहा कि 20 वर्षों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा किए जा रहे विकास और सुशासन पर विश्वास जताने के लिए बिहार की जनता का आभार। उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी, विजय सिन्हा जी और मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

शाह ने कहा, ”यह ‘डबल इंजन’ सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित बिहार’ के दृष्टिकोण को साकार करने और समाज के सभी वर्गों तक विकास के कामों को पहुंचाने के लिए और भी ज्यादा ऊर्जा के साथ काम करेगी।” जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को एक भव्य समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री पद की रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह समेत कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, ”आज पटना के गांधी मैदान में बिहार के कोने-कोने से लाखों की संख्या में आकर राजग सरकार को प्रदेशवासियों का आशीर्वाद देना बताता है कि यह बिहार के जन-जन की सरकार है।

बिहार के सभी लोगों को दिल से बधाई।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी इस अवसर पर मौजूद थे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुमार और 26 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राज्यपाल से नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

रायपुर में मासूम की दर्दनाक मौत: सौतेले पिता की क्रूरता, मां की बेरुखी ने छीन ली ढाई साल की जिंदगी

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कबीर नगर क्षेत्र में ढाई साल के एक मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। रिपोर्ट में बच्चे की मौत को असमान्य बताया गया, जिसके बाद पुलिस की पड़ताल में जो तथ्य सामने आए, उन्होंने सभी को स्तब्ध कर दिया। कबीर नगर थाना पुलिस से गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बच्चे की हत्या उसी के सौतेले पिता ने की, जबकि इस कृत्य में बच्चे की मां भी शामिल रही। दोनों ने मिलकर बच्चे को ‘रास्ते से हटाने’ की योजना बनाई थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी सौतेला पिता पिछले लगभग 15 दिनों से बच्चे को रोज नाक और छाती पर पीटता था। लगातार हो रही यातना की वजह से बच्चे की मौत हो गई। कबीर नगर थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि 18 नवंबर को एम्स अस्पताल से मर्ग की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत असामान्य पाई गई, जिसके बाद बच्चे की मां और सौतेले पिता से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि आरोपी आकिब खान और रेशमी ताम्रकार पिछले दो साल से साथ रह रहे थे।

रेशमी अपने पहले पति के तीन बच्चों में से दो को ननिहाल छोड़ चुकी थी और सबसे छोटे बच्चे प्रशांत को लेकर आकिब के साथ रह रही थी। आरोपी आकिब बच्चे से चिढ़ता था और परिवार को स्वीकार करने से इनकार करता था। इसी वजह से दोनों ने बच्चे को हटाने की योजना बनाई। लगातार पिटाई से हुई मौत के बाद पुलिस ने आकिब खान और रेशमी ताम्रकार दोनों को हत्या के आरोप में बीते दिन गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ में हादसा: कोंडागांव में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, सात अन्य घायल

0

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसोरा टोल प्लाजा के करीब हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर भैंसाबेडा गांव निवासी 12 लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कोंडागांव में फिल्म देखने गए थे। जब वे देर रात लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर मसोरा टोल प्लाजा के करीब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान लखन माड़वी, भूपेंद्र माड़वी, रूपेश माड़वी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी के रूप में हुई है। दुर्घटना में सात अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।