जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा उसे कुचल दिया जाएगा: बघेल

0
98

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीबीसी के भारतीय कार्यालयों पर आयकर विभाग की सर्वेक्षण को लेकर कहा है कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा उसे कुचल दिया जाएगा। बघेल ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग के सर्वेक्षण के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा उसको कुचल दिया जाएगा। आज यदि कांग्रेस पार्टी आवाज उठाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होती है। क्षेत्रीय दल के लोग आवाज उठाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होती है।

बघेल ने कहा कि इस दौर में जो आवाज उठा सकते हैं उसका स्वागत है। आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर चोरी की जांच के सिलसिले में दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों तथा दो अन्य संबंधित स्थानों पर 10 घंटे से अधिक समय तक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया। बीबीसी द्वारा दो-भाग वाले वृत्तचित्र “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई। इस सर्वे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरु हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here