रायपुर एयरपोर्ट में दूसरे रनवे के लिए राज्य सरकार आरक्षित करेगी जमीन : सीएम बघेल

0
129

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि रायपुर विमानतल पर फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए दूसरे रनवे के लिए राज्य सरकार भूमि आरक्षित करेगी। सीएम बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि इसके लिए केंद्र से अनुमति के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रायपुर एयरपोर्ट के पास ऐरोसिटी विकास के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करें। उन्होने बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, आवास एवं पर्यावरण, एनआरडीए के कार्यों की वस्तिृत समीक्षा की। उन्होंने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों से कहा कि अवैध निर्माण के नियमितीकरण के कार्य में तेज़ी लाएं, इसका जनता के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि जनता को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए कानून लाया गया है।

इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यह सुनश्चिति किया जाए। अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए वार्ड स्तर, ग्राम स्तर पर कैंम्प लगाए जाएं। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को उन्होने निर्देश दिए कि कॉलोनी के लेआउट और मार्ग संरचना के अनुमोदन का काम समय सीमा में पूर्ण करें। अवैध कॉलोनाइजर पर सख़्त कार्यवाही करें। एफ़आईआर दर्ज की जाए। सीएम बघेल ने नया रायपुर में सेवा ग्राम निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएम बघेल ने नगरीय निकायों को सड़क मरम्मत के लिए 147 करोड़ रुपये जारी करते हुए कहा कि कलेक्टरों को सड़क मरम्मत के लिए एजेंसी चयन के अधिकार होंगे।

उन्होंने शहरों की ख़राब सड़कों की मरम्मत तत्काल करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्टर और निगम आयुक्त स्वयं सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन विभाग एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. सहित सम्बंधित विभागों के वरष्ठि अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here