छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अल्प वर्षा वाले जिलों के सभी क्षेत्रों के नजरी आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने समस्त कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि कई गांवों में अच्छी वर्षा ना होने के कारण जिले के समस्त क्षेत्र का पर्यवेक्षण कराया जाए। पूर्व मे 9 जिलों की 28 तहसीलों में नजरी आंकलन के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलों के समस्त क्षेत्र का परीक्षण कराया जाएगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समस्त पटवारी हल्का एवं ग्रामों का नजरी आंकलन कर समय सीमा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
I’m really inspired with your writing skills as well as with the format on your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to peer a great weblog like this one nowadays!