छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 518 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,66,421 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 17 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 476 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से 54, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 39, बालोद से 35 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 11,48,873 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 3481 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14,067 लोगों की मौत हुई है।
I’m extremely impressed together with your writing abilities and also with the layout in your weblog. Is that this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it is rare to see a great weblog like this one today!