छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: 50 से नीचे आए कोविड-19 के मरीज, 91 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा

0
145

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 49 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,76,363 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज पांच लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्रटी दी गई जबकि 91 लोगों ने घर में पृथकवास पूरा किया। अधिकारियों ने बताया कि चार हजार 974 नमूनों की जांच में 49 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं एवं संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि आज राज्य के मुंगेली, धमतरी, जशपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार से एक-एक, कोरबा और बिलासपुर से दो-दो, सरगुजा से तीन, बेमेतरा से चार, राजनांदगांव से पांच, कांकेर से छह, दुर्ग और रायपुर से सात-सात तथा बालोद से आठ मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,76,363 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,61,811 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 418 मरीज उपचाराधीन हैं एवं अबतक 14,134 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here