बीजापुर। छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति को माओवादी आंदोलन के प्रति सहानुभूति रखने के आरोप में पड़ोसी राज्य तेलंगाना में गिरफ्तार किया गया जिसे नक्सल प्रभावित बीजापुर में कांग्रेस की ब्लॉक स्तर समिति का कथित महासचिव बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी बताया कि बस्तर से पुलिस की टीम तेलंगाना रवाना हो गई और उसके लौटने पर अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
इस, बीच छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अरुण साव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं की नक्सलियों से कथित संबंध की जांच कराने की मांग की है, हालांकि प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इन आरोपों को बकवास करार दिया है और उन्होंने तेलंगाना से गिरफ्तार व्यक्ति के पार्टी में किसी पद पर आसीन होने से इनकार किया है। शुक्ला ने दावा किया कि व्यक्ति को कुछ दिन पहले नक्सलियों ने अगवा किया था और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत बीजापुर जिले के भोपालपटनम पुलिस थाने में की थी।