छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। धरमजयगढ़ के वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि छाल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत धानटिकरा गांव के पास आज सुबह लगभग सवा पांच बजे एक जंगली हाथी ने जनकराम साहू (80) को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जोगावत ने बताया कि खर्रा गांव निवासी जनकराम साहू एक अन्य ग्रामीण जयपाल साहू (42) के साथ खेत में महुआ एकत्र करने जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि रास्ते में एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि हाथी के अचानक हमले के बाद जयपाल ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन जनक राम वृद्धावस्था के कारण भाग नहीं पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जयपाल ने गांव आकर ग्रामीणों तथा वन विभाग को हादसे की सूचना दी तब वन अमला मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है।