सीएम भूपेश बघेल ने तीन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया 1866.39 करोड़ का भुगतान

0
173

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन अंतरित की। सीएम बघेल ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की वर्ष 2021-22 की तीसरी कस्ति के रूप में प्रदेश के 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को कुल 1745 करोड़ रूपए, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत वत्तिीय वर्ष 2022-23 की राशि के रूप में 4 लाख 66 हजार 880 हितग्राहियों को 115 करोड़ 80 लाख 32 हजार रुपये और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 59 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया।

उन्होंने इस मौके पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार नजदीक है और आप सभी के खाते में राशि आने से त्योहार अच्छे से मना सकेंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को लगभग 1900 करोड़ की राशि अंतरित की गई, जिससे प्रदेश के किसानों, मजदूरों, पशुपालकों, स्व सहायता समूहों की महिलाओं और गौठान समितियों को लाभ प्राप्त होगा। सीएम बघेल ने कहा कि कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे कर्मचारी वर्ग में भी खुशी का माहौल है। त्यौहार के पहले सभी वर्गो के पास पैसा आने से बाजार में भी रौनक रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here