छत्तीसगढ़ में व्यापार और उद्योग के लिए सबसे सुनहरा समय : सीएम भूपेश

44
251

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में व्यापार और उद्योग जगत के सामने विकास के दरवाजे खुले हुए हैं। कोरोना संकट के बाद उनके लिए यह सबसे सुनहरा समय है। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 63वें वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव से लेकर शहरों तक पैसे का फ्लो बहुत बढ़िया हुआ है। शासन की विभन्नि योजनाओं के जरिये डेढ़ लाख करोड़ रुपये गांवों तक पहुंचा है। हमने व्यापारियों के ग्राहकों की जेब में पैसा डाला है। इस साल फसल भी बहुत अच्छी हुई है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और भी बेहतर हुई है।

उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं वहां आत्मानंद स्कूल और बैंक की मांग होती है। इसका मतलब है लोगों तक पैसा पहुंचा है। हमारी सरकार मिलेट्स को बढ़ावा दे रही है, क्योंकि मिलेट्स में पौष्टिक तत्व की अत्यधिक मात्रा होती है। सीएम बघेल ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की मांग पर होलसेल कॉरिडोर के लिये एक हजार एकड़ भूमि देने की सहमति प्रदान की साथ ही कहा कि आगामी तीन से चार माह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने पोहा, मुरमुरा का मंडी शुल्क माफ करने की अधिसूचना एक सप्ताह में जारी कर दिए जाने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि आवासीय प्रयोजन के लिए सुरक्षित भूमि में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों का भी नियमितीकरण किया जायेगा।
उन्होंने सभी बाजारों में प्रकाश, स्वच्छता, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था करने की भी घोषणा की। सीएम बघेल ने राज्य के बाहर निर्मित वस्तुओं का क्रय राज्य में रजिस्टर्ड जीएसटी व्यापारियों से ही करने की घोषणा की। सीएम बघेल को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा कॉपियों से तौला गया जिन्हें जरूरतमंद बच्चों को बांटा जाएगा। इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, मेयर एजाज ढेबर एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी उपस्थित रहे।

44 COMMENTS

  1. I am extremely inspired with your writing abilities as well as with the structure in your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway stay up the nice high quality writing, it is uncommon to look a nice weblog like this one nowadays!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here