सीएम साय का बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री की ‘आर्टिकल 370’ फिल्म

0
25

छत्तीसगढ़ सरकार ने अरुण गोविल और यामिनी गौतम अभिनित फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को कर मुक्त कर दिया है। ‘आर्टिकल 370’ फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की जो अपनी पत्नी कौशल्या साय तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आर्टिकल 370′ बहुत अच्छी फिल्म है और इसे सभी को जरुर देखना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की कल्पना करना बड़ा कठिन था और माना जाता था कि इसे हटाने से घाटी में अशांति फैलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प और सूझबूझ से कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, इससे वहां न केवल अमन स्थापित हुआ है बल्कि स्वतंत्रता और शांति से जीने का वातावरण भी बन गया है।’ साय ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में ‘आर्टिकल 370’ फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘हमारी विचारधारा एक देश, एक विधान, एक निशान की है। जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 इस बुनियादी विचारधारा के अनुरूप नहीं था। उन्होंने कहा, हमने अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प लिया था। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘फिल्म में कश्मीर के हालात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है और यह बताया गया है कि किस तरह से अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर विकास की राह में पिछड़ रहा था और इसे खत्म करने के लिए हमारे नेताओं ने कितना कठिन संघर्ष किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here