छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कांग्रेस की एक महिला विधायक पर एक व्यक्ति ने कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की शाम डोंगरगांव के जोधारा गांव की है। खुजी सीट से विधायक छन्नी चंदू साहू एक समारोह में भाग लेने आयी थीं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, साहू मंच पर थीं तभी कथित रूप से नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने चाकू से उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया, ”साहू की कलाई पर चोट आयी है और उनका छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।