छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना के मरीज 300 के पार, जानें कहां मिले सबसे ज्यादा केस

0
115

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 319 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,71,802 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज आठ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 319 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 23, दुर्ग से 46, राजनांदगांव से 31, बालोद से 18, बेमेतरा से पांच, कबीरधाम से चार, धमतरी से 20, बलौदाबाजार से तीन, महासमुंद से 13, गरियाबंद से नौ, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से तीन, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से एक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से चार, सरगुजा से 23, कोरिया से नौ, सूरजपुर से 15, बलरामपुर से 12, जशपुर से नौ, बस्तर से नौ, कोंडागांव से 11, सुकमा से एक, कांकेर से 20, नारायणपुर से 10 और बीजापुर से चार मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,71,802 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,55,983 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1725 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,094 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here