प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शनिवार को रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। एजाज ढेबर (47) कांग्रेस शासित राज्य में सत्ताधारी पार्टी के महापौर हैं। सूत्रों ने कहा कि एजाज के बड़े भाई अनवर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत रायपुर के एक होटल से सुबह हिरासत में लिया गया।
अनवर शराब का कारोबार करते हैं। सूत्रों ने कहा कि धन शोधन का मामला आयकर विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों में कथित कर चोरी और शराब के कारोबार में अनियमितताओं के संबंध में पूर्व में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया गया। ईडी ने कुछ समय पहले इस मामले में छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की थी।