छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के जंगल में मिला हथिनी का शव

0
166

कोरबा। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में वन कर्मियों को एक हथिनी का शव मिला है और ऐसी आशंका है कि किसी अन्य हाथी के साथ लड़ाई के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रतापपुर के अनुमंडल अधिकारी (वन) आशुतोष भगत ने बताया कि शनिवार को प्रतापपुर वन क्षेत्र में टुकुडांड गांव के निकट एक तालाब के किनारे हथिनी का शव देखा गया। उन्होंने बताया कि पेंडारी जंगल में शुक्रवार की रात वनकर्मियों ने लगभग 35 हाथियों के झुंड के घूमने की आवाज सुनी थी।

उन्होंने बताया कि झुंड की स्थिति का पता लगाने के लिए शनिवार सुबह उक्त क्षेत्र में गये वनकर्मियों ने एक हथिनी को मृत पाया। अधिकारी ने बताया, ”प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि समूह में अन्य हाथियों के साथ लड़ाई के बाद हथिनी की मौत हो गई। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वनकर्मी झुंड की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं कोई अन्य हाथी घायल तो नहीं हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here