छत्तीसगढ़ में अधेड़ ने नाबालिग लड़की से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

0
155

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने 12 वर्षीय बालिका से बलात्कार के आरोप में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सोमवार को 12 वर्षीय बालिका से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने 45 वर्ष एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि सोमवार को जब बालिका अपने पुराने घर में नहाने के लिए गई थी तब गांव में ही रहने वाला आरोपी वहां पहुंच गया और बालिका के साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि जब बालिका ने शोर मचाया तब बालिका की बड़ी बहन और अन्य लोग वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका के परिजनों ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पोक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here