नारायणपुर। छत्तीसगढ़ मे गुरुवार सुबह से सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर और बीजापुर सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने का अनुमान है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के संयुक्त बल नक्सल विरोधी खोजी अभियान चला रहे हैं और इस दौरान संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रुक-रुक कर हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के पास आधुनिक हथियार हैं जिससे वे सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।