Chhattisgarh News: बिलासपुर में ट्रेन की चपेट में आने से मादा तेंदुए की मौत

0
100

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा तेंदुए की मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। बिलासपुर के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कुमार निशांत ने कहा कि घटना शुक्रवार की रात बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर खोंगसारा के पास हुयी और मादा तेंदुए का शरीर दो हिस्सों में कट गया। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर तेंदुए का शव मिला, वहां अचानकमार बाघ अभयारण्य का बफर जोन शुरू होता है।

उन्होंने कहा, वन विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा और बिलासपुर के तीन चिकित्सकों की एक टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। यह शिकार का मामला नहीं है। हम ऐसी मौतों के समाधान के लिए रेलवे अधिकारियों को लिखेंगे। पटरी के दोनों तरफ घना जंगल है और हम वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नियंत्रित गति से ट्रेनों के संचालन की मांग करेंगे। कोटा वन विकास निगम के एसडीओ ललित दुबे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here