छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बुधवार तड़के एक बाजार में आग लगने से सब्जी की कम से कम 55 अस्थायी दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। तोरवा पुलिस थाने के प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि आग लगने की यह घटना रेलवे स्टेशन के पास बुधवारी बाजार में हुई लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। तिर्की ने बताया कि आग का पता तड़के चला जिसके बाद दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिये मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।