अगर मैंने संगीन अपराध किया है तो मुझे गिरफ्तार करें : सीएम सोरेन

0
122

रायपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सम्मन को भाजपा का हथियार करार दिया और कहा कि यदि उन्होंने कोई संगीन अपराध किया है तो उन्हें सीधे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सोरेन तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और छत्तीसगढ़-राज्योत्सव 2022’ के समापन समारोह में भाग लेने के लिए आज रायपुर पहुंचे हैं। वह यहां के स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। ईडी ने कथित अवैध खनन के एक मामले में सोरेन को आज सुबह 11 बजे रांची स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था, लेकिन वह वहां नहीं गए।

ईडी के सामने पेश नहीं होने के कारणों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सोरेन ने कहा, क्या आपको लगता है कि हम लोग चोर उच्चके हैं। क्या लगता है हम कोई हत्यारे हैं। कल सम्मन दिया और आज बुला लिया। क्या हमारी व्यस्तता नहीं है। इस महोत्सव में शरीक होने का कार्यक्रम मैंने पहले तय कर लिया था। हर चीज का शिष्टाचार है, हर चीज का एक व्यवहारिक आचरण है, मुझे लगता है ​यह भी ध्यान रखना चाहिए। झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, अगर इतना ही संगीन गुनाह है, उनको लगता है तो सम्मन क्यों सीधे आकर अरेस्ट करे। ले जाना चाहिए। कहां हमने मना किया है। जब सरकार के कामों को लेकर उत्साह का माहौल रहता है तब हमारे विपक्ष द्वारा सुनियोजित षडयंत्र किया जाता है। उन्होंने कहा, मै समझता हूं कि यह ईडी का सम्मन नहीं भाजपा के द्वारा उपयोग किया गया हथियार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here